Transcript Unavailable.
देवघर,देवीपुर प्रखंड से रामानंद यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की रानुडिः पंचायत साथ ऐसे देवघर में बहुत सारे गाव है जहा ग्रामीण विद्युतकरण योजना के तहत बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है अत:सरकार से निवेदन है की योजना के तहत दूर दराज गावो में साथ में सभी जगह बिजली की सुविधा उपलब्ध कराये।
Transcript Unavailable.
देवघर:गोपाल शर्मा ने देवघर जिला के DDC से बातचीत की देवघर,कोरा और मोहनपुर प्रखंड में लौटाए गए इंद्रा आवास की राशि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमे उन्होंने कहा है कि देवघर जिला के इन तिन प्रखंडो में अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति के लाभुको की कमी है इसलिए यहाँ से इस योजना की राशी को वापस किया गया और इस राशि को दुसरे जरूरतमंद लाभुको को दिया जायेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
देओघर से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि उनके गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश है सभी ग्रामीणो को लक्ष्मी लाडली योजना के बारे में बताना। वो बता रहे है कि यह योजना 15/11/2011 से सुरु किया गया है। इस यौजना में उस महिला को लाभ मिलता है जिसकी पहली बच्ची किसी अस्पताल या वैसे जगह पर हुआ हो जा उसका प्रमाण हो। इस योजना में जन्म प्रमाण के आधार पर ही इसका लाभ दिया जाता है।इस योजना में बच्ची को स्कूल के पठन पठान में भी लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तो उसे 72,000 रुपे दिया दिया जाता है।इस योजना के पीछे सरकार का ये उद्देश है कि बच्ची को पढाया जाए उसकी शादी कम उम्र में ना की जाए।जिससे लड़की भी लडको के तरह वो सब हाशिल कर सके जो वो चाहती है। उनके सपने के आगे को मुसीबत नही आए। इससे उन परिजनो के सोच में परिवर्तन आयेगा जो लड़के और लड़कीया में अंतर समझते है।
जिला देवघर से गोपाल शर्मा साथ नरेन्द्र झा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाघमारा गांव में एक चिकित्सालय,नेत्रहीन बच्चो के लिए अनाथालय तथा महिला वृद्ध आश्रम खोला जा रहा है इसकी अनाथालय में 6वर्ष से 14वर्ष के बच्चो को रखा जाएगा जो अवासिये होगा उसमे उनकी शिक्षा सम्बंधित व्यवस्था किया जाएगा।महिला वृद्ध आश्रम जिसका नाम छाव है उसमे जितनी भी वृद्ध महिला है जिनका कोई सहारा नहीं है उन्हें अश्र दिया जाएगा तथा विधवा महिला को भी रखा जाएगा।और उन महिलाओ को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा यह कार्यक्रम 23तारिक से शुरू किया जाएगा।
Transcript Unavailable.
देवघर के ग्राम लोहाडीह से गौतम कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि यहाँ 12-21जनवरी तक पुस्तक मेले को आयोजन किया जा रहा है।यहाँ प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है।यह पुस्तक मेला विद्यार्थियो के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा। सभी से अनुरोध करते है कि वे इस मेले का लाभ उठाये।
