श्री राम चौबे लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सरकार बेरोजगारों का फायदा उठा रही है और केवल अनुबंध पर बहाली ले रही है सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक को 30 हजार मिल रहा है वही उसी कार्य के लिये पारा शिक्षक को मात्र 5-6 हजार मिलता है यह कह का न्याय है क्यूंकि सरकार अगर बहाली लेगी तो उसे 5-6 हजार के जगह 20-25 हजार का मानदेय देना पड़ेगा. अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से सरकार से इस बात पर विचार करने का आग्रह करते है. और जितनी भी बहली अनुबंध पर हो रही है उसकी जगह परमानेंट बहाली ले.
जिला लातेहार से बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहां जितने भी प्राइमरी स्कुल है उसमे पढ़ाई ठीक से नहीं होती है. क्योकि शिक्षक प्रति दिन स्कुल नहीं आते है. और बच्चे सिर्फ मध्याम भोजन कर घर आ जाते है. स्कुल को सुचारू रूप से चलाने के लिए गराम शिक्षा समितियो एवं प्रबंधन करते है समिति के सदस्यो द्वारा पूछे जाने पर शिक्षक कुछ बहाना बना देते है. मनिका प्रखंड के जानो पंचायत अंतर्गत ग्राम पढना उत्रिन मध्य विधालय में तीन पारा शिक्षक एवं दो सरकारी शिक्षक लेकिन उनमे भी प्रत्येक दिन कोई ना कोई एक शिक्षक अनुपस्थित रहते है. उच्च अधिकारियो द्वारा ग्राम क्षेत्र के स्कुलो में जांच नहीं की जाती है. जिसके कारण शिक्षक मनमानी करते है.
लातेहार: ईचाक, लातेहार से मोहम्मद जिया-उल-हक ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि लातेहार जिला अंतर्गत ईचाक पंचायत में पीएचडी विभाग द्वारा जलापूर्ति का काम चलाया गया और इसके तहत अच्छा काम हुआ. उन्होंने बताया कि लेकिन पूरा गाँव में पानी की सुविधा नही मिल पा रहा है गाँव की आधी आबादी इससे वंचित हैं.बोरिंग का पानी सिर्फ उपमुखिया के घर तक ही पूर्ति की जा रही है. अत: वे अनुरोध करते है कि यहाँ पर कम से कम चौक चौराहों पर नल लगायें जाये.
लातेहार: लातेहार जिला के लातेहार से सुजीत कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि 1 दिसंबर को लातेहार के नवाडीह पंचायत स्थित एक स्कूल में लातेहार की उपायुक्त महोदया का एक कार्यक्रम था स्वच्छता को लेकर। निर्मल भारत , निर्मल लातेहार पर जिसमे उपायुक्त महोदया ने घर -घर में सौचालय बनवाने का निर्देश दिया और कहा कि स्वच्छता पर ही सब कुछ निर्भर होता है अदि आप स्वच्छ रहेंगे तभी ठीक से रह पायेंगें।
Transcript Unavailable.
लातेहार जिला से श्री राम चौबे ने बताया की लातेहार में इस समय आम आदमी बीमा योजना के तहत वैसे परिवारों का बीमा कराया जा रहा है जो जिनके पास जॉब कार्ड हो, लाल कार्ड बी पी एल कार्ड हो आदि इसमें प्रत्येक व्यक्ति से २०० सौ रुपये लिए जा रहे हैं! वे जानना चाहतें हैं की यह कार्य लातेहार जिला में कौन सा एनजीओ संस्था द्वारा चलाया जा रहा है!
Transcript Unavailable.
जिला लातेहार, बिपिन बिहारी सिंह ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकारी शिक्षको को 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता सूचि के पुर्ननिरीक्षण कार्य में लगा रही है जिसके कारण शिक्षा व्यवस्था स्कूलो में नहीं के बराबर क्यूँकि 35 दिनों से पारा शिक्षको के हड़ताल में रहने के कारन कई स्कूलो में ताला लगा हुआ है।ऐसी स्थिति में सरकार को सोच-समझ कर कदम उठाना चाहिए।मतदाता सूचि के पुर्ननिरीक्षण कार्य में शिक्षित लोगों से भी यो काम कराया जा सकता है लेकिन अगर शिक्षको से ये काम करवाया जायेगा तो शिक्षा बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
The caller gave a visit to many Tribal Governmental schools in Latehar district and stayed and learnt about the situations of the students of these schools the students of these schools gave lot of concentration in studies and sports Government has provided many equipment regarding sports and studies Welfare Department.In football they are at the top fooding lodging all are free Goverment is spending lot of money regarding this but the quality of education is very low because the number of teachers are very low .
Transcript Unavailable.
