Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो से नरेश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि इस क्षेत्र में विस्थापित एक स्पोन्ड है।जो बेसल प्रबंधन द्वारा मनमानी डंग से चलाया जा रहा है।इस स्पोन्ड का सारा कचरा बाहर फेंक देते है। जिसके कारण इसके आस-पास लगभग 19-20 गाँव के लोग प्रभावित हो रहे है।वहा के लोग कई तरह के बीमारियो से ग्रसित हो रहे है।लेकिन ना ही यहाँ के जिला प्रसाशन,प्रबंधन ,राज्य सरकारऔर ना ही केंद्र सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है।यहाँ की आबादी लगभग दो लाख है।यहाँ के जानवर भी इन्फोर्मेटिक के शिकार हो रहे है।

बोकारो स्टील सिटी से समरेश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि यहाँ के लोग स्टील पावर प्लांट के सपोन्ड से निकलने वाली गैस से प्रभावित है।खाना से लेकर पानी तक प्रदूषित हो गया है।स्पोन्ड के कारण जल जमीन और खेती भी प्रभावित है।इससे निकलने वाली गैसो से कई तरह की बीमारियाँ भी फ़ैल रही है।

बोकारो से जे.एम.रंगीला जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि गुमला प्रखंड में विभिन्न मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का धरना 22 जनवरी से।गोमिया प्रखंड के किसान और बेरोजगारो की समस्या को लेकर अखिल भारतीय सभा का धरना जल मंत्रालय कमिटी में 22-25 जनवरी तक आयोजित कीया जायेगा।किसान सभा के झारखण्ड राज्य कमिटी के सुयक्त सभापति श्याम सुन्दर महतो ने बताया कि कुनाल और तेनुघाट डैम का निर्माण किसानो के सिंचाई सुविधा के लिए किया गया परन्तु किसानो को आज तक एक बूंद भी पानी नहीं मिला।1975 से गोमिया प्रखंड के आठ कोयलरी बंद है अगर इन कोयलरियो को खोल दिया जाये तो हजारो लोगो को रोजगार मिलेगा और पलायन रुक जायेगा।जल निर्माण मनरेगा को शक्ति से लागु करना और PDSमें सुधार,महंगाई पर रोक लगाना आदि मांगो को लेकर धरना आयोजित किया गया है।इस प्रखंड के 36 पंच्यातो में से 14 पंचायत बारी-बारी से धरना में शामिल होँगे।गोमियांच्ल किसान सभा के सचिव विनय महतो ने प्रखंड व जिला प्रसाशन को चेतावनी दी है कि इस धरना के बाद भी इन समस्याओ की मांगो की पूर्ति नहीं करेगी तो बाध्य होकर प्रखंड मुख्यालय में ताला बंदी करेगी

Transcript Unavailable.

बोकारो से जी एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बोकारो में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट आयोग के कार्यकर्ताओ द्वारा एक सम्मलेन आयोजित किया गया, सम्मलेन में किसान आय आयोग का गठन, काले धन की वापसी,स्वदेशी भाषा में डिग्री देना औए बड़े नोटों को बंद करना आदि का उदेश्य था

GG

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.