दुमका: शाधन सेन ने रानेश्वर दुमका झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड के साहियाओं को प्रथम चरण में 120 साहियाओं को साईकिल मिली है। इस प्रखंड में 199 साहियाओं को चयन किया गया। वे कहते हैं की तीन सहियायें प्रथम चरण में साईकिल पाने से वंचित रह गई है जिसके कारन उन्हें गाँव भ्रमण और क्लस्टर मीटिंग में जाने में दिक्कते हो रही हैं। रानेश्वर प्रखंड अंतर्गत 190 राजस्व में 199 साहियाओं का चयन किया गया है।

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में स्टेशनरी दुकानो में विदेशी शराब को ला कर चोरी छुपे बेचा जा रहा है जिससे गाँव के युवक यहाँ से शराब ले कर पिते है और पुरे गांव में उत्पात मचाते है। इसे लेकर परिवार वाले लोगो और अन्य ग्रामीणो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है इन्होने बताया ये दुकानदार लाइसेंस वाले शराब दूकान से शराब खरीद कर बेचते पर प्रशासन इस पर अपनी छुपी साधे हुए है इन्होने इस पर कार्यवाही की मांग की है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की pmgsy के तहत सड़क बनाई जा रही थी जिसमे सड़क निम्न स्तर के सामग्री से बनाई जा रही थी जिसके विरोध में ग्रामीणो ने सड़क के कार्य को बंद करवा दिया जो अभी तक बंद है और सड़क अभी तक अधूरी पड़ी है। इन्होने कहा बरसात का मौसम भी शुरू हो गया है जिस से लोगो को असुविधा हो रही है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की रानीश्वर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ गई है इन्होने बताया 17 तारीख से ही बिजली आपूर्ति बाधित है जिस से पेयजल की समस्या भी हो रही है ऐसा कहा जा रहा है की बिजली सप्लाई से ही कुछ खराबी आ जाने के कारण बिजली संकट हो गई है इस से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुमका : शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कुछ दिन पहले कॉलर शधन सेन ने दुमका जिले के रानेश्वर प्रखंड हाजीपुर गाँव में अनाज वितरण नहीं किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत किया था। इस पर शैलेन्द्र सिन्हा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एक पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस मामले की जाँच करने का निर्देश दिया। इसी तरह से दुमका जिले के कंठीकुंद प्रखंड से अवनीश कुमार ने BPL सूचि में गड़बड़ी को लेकर झारखण्ड मोबाइल वाणी शिकायत किया था. इस मामले में भी मोबाइल वाणी की ओर से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र दिया गया जिस पर करवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है की इस मामले पर करवाई कर जिला को सूचित किया जाये। इस तरह से झारखण्ड मोबाइल वाणी लोगो की समस्याओ को आगे तक ले जाने में अहम भूमिका निभाता है

साधन सेन दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की सिचाई विभाग के कार्यालय में रख-रखाव के आभाव में लगातार सामानो की चोरियां हो रही है, चोर इसकी तारो को काट कर अन्दर घुस जाते है और सामानों की चोरी करते है परन्तु प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

साधन सेन दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम कहना चाहते है की उत्क्रमिक मध्य विद्यालय में पारा शिक्षिका अपने नियमित समय पर विद्यालय नहीं आती है और समय से पूर्व भी चली जाती है। इसकी शिकायत बार -बार किया गया है परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की भरी वर्षा से किसानो में ख़ुशी है किसानो ने खरीफ़ फसलो की तैयारी शुरू कर दी है

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि भीषण गर्मी के कारण स्टेट बैंक के शाखा में एक बच्ची अचानक बेहोश हो गई स्थानीय लोगो ने पानी पिला कर उसे होश में लाया

दुमका : शाधन सेन ने रानेश्वर प्रखंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रानेश्वर प्रखंड के नारायण पुर गाँव में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति का हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है