Transcript Unavailable.

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि प्रखंड में

दुमका से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि दो मार्गो को जोड़ने वाला पूल लगभग एक साल से पड़ा है जिस से आने-जाने में बहुत असुविधा हो रही है इन्होने बताया इस पूल के निर्माण से लोगो को आने जाने कि सुविधा मिल जाती अतः इन्होने सरकार से इस पूल को बनाने कि मांग कि है

दुमका से साधन से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते अहि कि पश्चिमी हवा के चलने से आम जीवन पर असर दिख रहा है, तेज़ हवा के चलने से सारे बाज़ार सुने पड़ गए है वंही लोगो ने भी घरो से निकलना छोर दिया है

दुमका,रानिश्वार से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रानीश्वर थाना के अंतर्गत चौकीदारो का वेतन पाँच महीने से लंबित है। चौकीदार संघ के जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद ने बताया कि नवम्बर 2013 से मार्च 2014 तक वेतन नहीं दिया गया है।

दुमका,रानीश्वर से साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रानीश्वर में आज पांच दिन बाद बीएसएनएल सेवा शुरू हुआ। बताते हैं कि केबल कट जाने से सोमवार से सेवा पूरी तरह से ठप था जो आज दोपहर बाद चालू हुआ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से साधन सेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड के विकास भवन में सिमिर आयोजित कर ग्राम जल स्वक्षता समिति के पदाधिकारियों को बैंक खाता संचालन तथा लेखा सम्मलेन का प्रशिक्षण दिया गया। और यह बताया गया कि ग्राम जल स्वक्षता समिति के खाते में पेजल एवं स्वक्षता कार्य के लिए स्वक्षता विभाग कि और से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।