दुमका,मसलिया से अब्दुल कालीन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी में बताना चाहते है कि गावो के कृषि सम्बंधित समस्या एवं जानकारी रखने के लिए एक कृषि चैनल कि मांग कर रहे है, ताकि लोग अपनी खेत खलियान में आने वाले समस्या को रोक सके एवं समाधान भी कर सके।
Transcript Unavailable.
दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झुण्ड से बिछड़े हुए एक हाथी ने तोमरा गाव के देवनी हेमरोम का घर तहस-नहस कर दिया है साथ ही अनाज को भी नुकसान पहुचाया है और अभी तक सरकार या वन विभाग की और से कोई मुवावजा नहीं दिया गया है.
लखिन्दर मंडल दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की बंगला दिवस के अवसर पर प्रखंड के 26 लोगो का जत्था बंगला दिवस के अवसर पर रैली निकली
Transcript Unavailable.
जिला दुमका,मसलिया से लखिंदर मंडल ने झारखंड मोबाईल वाणी के माधयम से कहा कि मसलिया क्षेत्र में मैट्रिक का सेन्टर नहीं होने से विद्यार्थियो को काफी परेशानी हो रही है इस कारण एक अभिभावक(शिवधन हेम्ब्रोम)ने अगले सत्र में परीक्षा होने कि मांग की है
जिला दुमकासे लखिंदर मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मोसल्या परखंड बस्कीडीह पंचायत भवन 2 साल से ठप पड़ा है।
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिंदर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मसलिया प्रखंड अत्यपथेर पंचायत मे के 1 गांव है जहाँ लगभग ५००० जनसँख्या जिसमे बाल बाल विकास परियोजना द्वारा 8 केन्द्रो में जैसे रामपुर,गर्द्वारा इतियादी जहाँ पर आंगबाड़ी केन्डरों का सञ्चालन निजी घरों में हो रहा है जिससे कि बच्चो को बैठने और आने जाने में दिक्कत आ रही है।इस समस्या की जानकारी विकास की सेविका ने विभाग को पहले ही लिखित सुचना दी है लेकिन विभाग की और से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जिला दुमका से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया की मोसल्या प्रखंड के दलहि गाँव में प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक हटिया लगता है,हटिया में दूर दराज से आये व्यापारियो की भीड़ रहती है,इस हटिया का निर्माण दो दशक पूर्व किया गया था जो की अभी जर्जर हो गई है, इस हटिया को स्थानी व्यापारियो ने मरमत करने का मांग जिला प्रसाशन से किया है।
Transcript Unavailable.
