जिला दुमका,से शैलेन्दर सिन्हाने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा कि मैट्रिक और इन्टर कि परीक्षा का आज चौथा दिन है और जिस किसी विद्यार्थी को कदाचार करते पकड़ा जा जा रहा है उसे परीक्षा से निस्कासित कर दिया जा रहा है। दुमका जिला में सभी परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाइल वानि के माध्यम से बताते है की छात्रों के पढाई करने के लिए किसी प्रकार की प्रकार की वेवस्था नहीं होने के कारन छात्र पलायन करते है।पढाई करने के लिए छात्र कई शहरो में अत:सरकार सरकार की और से गाँव के बच्चो के लिए टिउशन करने की वेवस्था दिया जाए जिससे छात्रों को अन्य शहरो में जा कर पढाई करने के लिए पलायन ना करना पड़े।

जिला दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है कि माता समिति के अध्य़क्ष ने जोरदार आंदोलन किया,रीना दास ने कहा 2004 से जो स्कुल में एमडीएम का जो सञ्चालन किया जा रहा है,उसमे सरसवती वाहिनी नाम कि संगठन समिति गठन किया गया है उसमे सयोजिका रसवैया सब एक साथ मिल कर काम करती हैं तो संयोजिका को यंहा पर कुछ भी नहीं दिया जाता है,और सारा काम संयोजिका को ही करना पड़ता है,सयोजिका रस्वीय को 5000 का मनोदय दिया जाए,गैस उपलब्द और पोषक भी उपलब्ध् कराया जाए।

जिला दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि आज कमिश्नर ऑफिश के सामने एम्डीएम के तहत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के कार्यरत संयोजिका मानदेय प्रावधान में का अब तक भुकतान नहीं हो पाया है।

Transcript Unavailable.

जिला दुमका से सैलेन्द्र सिन्हा ने मधुर कुमार सिंह से झारखण्ड मोबाईल वाणी के लिय बातचीत कि जिसमे मधुर कुमार सिंह जी ने बताया कि जैवविविधता पर्यावरण के दवारा मनुष्य के जीवन में संतुलन प्रदान करने कि आवश्यकता होती है,जैवविविधता से मनुष्य के जीवन एवं पर्यावरण के बीच संतुलन स्थापित करने का एक मत्वपूर्ण बिंदु है,जैसे पर्यावरण को असंतुलित करने में सबसे विध्वंशकारी भूमिका निभने वाला प्रकृति गैस, चूल्हे से निकलने वाली गैस,फैक्ट्रियो से निकलने वाली गैस,और मोटरसाइकिल से निकलने वाली जहरीली गैस आदि हैं।

जिला दुमका,से शैलेन्दरसिन्हा ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहा की दुमका के सूचना भवन में आज पेयजल स्वछता को लेकर एक आयोजन किया गया और एक संस्था है जिसका नाम झारखंड नागरिक परिषद् है जो पिछले 5वर्षो से लोगो को साफ सफाई के बारे में जागरूक कर रहा है