Transcript Unavailable.
जिला दुमका से अर्चना कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत की।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका से कुमारी शिवनगी झारखंड मोबाइल वाणी के मॅढियाम से कहना चाहती है की महिला हिंसा हमारे समाज़ के लिए एक अभिशाप बन गई है यह कुरीति हमरे देश को खोखला कर रही है , आज चाहे वो शहर हो या गाँव हर जगह माहियलो का शोषण होता रहा है , इस कुरीति से आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित हो रही लोगो को इस के बारे मे जागरूक करने की आवाशकता है , गाँवो मे महिलाओ की शिक्षा की व्यवस्था न्ही होना भी महिला हिंसा का एक कारण है अगर महिलाओ को उनके हक़ से वंचित रखा जा रहगा है तो यह भी एक प्रकार की हिंसा ही है जो समाज़ उनके साथ कर रहा है
Transcript Unavailable.
दुमका: शैलेन्द्र शिन्हा ने बन्दरजोरि गांव निवासी घरेलु हिंसा की शिकार मुक्ता हसदा से बातचीत की जिसमे उन्होंने झारखण्ड मोइली वाणी के माध्यम से अपनी अत्याचार की आपबीती सुनाई है. जिसमे उन्होंने बताया की उनकी शादी मार्च 2009 में हुई थी उनका एक 3 साल का बच्चा भी है वे कहती कहती हैं कि उनके पति ने बेरहमी से उनके साथ साथ उनकी माँ और बहन को भी मारा था, इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट की और अभी उन पर केश चल रहा है. और अब वे अपने पति से तलाक चाहती है.
जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ मुक्दा हसदा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से खुद पर हुई हिंसा को बताती है की उनकी शादी 11 मार्च 2009 को हुई थी और अभी उनका 3 वर्ष का एक बच्चा है। वे बताती है की उनके पति द्वारा उन्हें और उनके परिवार के साथ मार पिट किया जाता है।उनके परिवार ने इसकी जानकारी महिला थाना में दिए।अत:वह अपने पति से तलाक की मांग करती है।
Transcript Unavailable.