Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका,दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कि आज महिला थाने में महिला कोषांग की एक बैठक हुई, महिला कोशांक की बैठक में 16 मामलो को विचार के लिए लाया गया लेकिन अन्य 14 मामलो में एक पक्ष के अनुपस्थिति के कारण मामले की पूरी सुनवाई नहीं हो सकी महिला कोशांक में दो मामले निपटाए,महिला कोशांक की बैठक महिला थाना में महिला थाना प्रभारी कन्हैया दास की अधक्ष्यता में सम्पन्न हुई जिसमे कोशांक के सदश्य बबिता कुमारी अग्रवाल आदि शामिल थे।

जिला दुमका,दुमका से शैलेंदर सिन्हा झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दुमका जिले के चौड़ा क्षेत्र के रहने वाली तीन आदिवासी युवतियो को नेपाल में ले जा कर बेच दिया गया,दलालों ने उनके साथ बुरा वयवहार किया,नेपाल से भाग कर युवती ने अपने गाँव आ कर पूरी घटना का विवरण बताया,पीडिता ने बताया की 17 नवम्बर 2013 को बांग्ला पोइला आग्रहण कुन्दाहित स्थित पेनुक डिहित मैदान में रात को आदिवासी यात्रा गान सुन्ने गई थी,वंहा उसकी मुलाकात गुंदल ड़ीहित निवासी मानिक बासकी और उसकी पत्नी कुसमित सोरेन से हुई बात चित के क्रम में मानिक बासकी ने उसे काम दिलाने का झासा से कर तीन युवती को नेपाल ले जाकर बेच दिया गया।

जिला दुमका,दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा और अमजद अंसारी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अमजद अंसारी ने कहा की उनकी पत्नी साल भर से लापता थी,वो किसी से फसी हुई थी जब उन्होंने अपनी पत्नी को लाने उनके घर है तो उन्हे मार पीट कर भगाया गया,जब उन्होंने केस किया तो आठ दिन तक उनकी पत्नी घर पर रही लेकिन वो फिर भाग गई,पति का कहना है की उनकी पत्नी को वो रखना चाहते है पर वो उनके पास नहीं रहती है,पर अभी वो अपने पति के घर में है पत्नी ने अपने पति को घर से निकाल दिया है और दूसरे पति के साथ रह रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की EVM मशीन ख़राब हो जाने से आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ, मतदान में लोग पक्तिं में खड़े हो कर अपना मतदान दिया इसमें युवा महिलाओ की संख्या सब से ज्यादा रही।

दुमका से मनोज मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की एक लड़के की बस दुर्घटना में मौत हो गई चुनाव होने कारण कोई पुलिस की कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है