दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर रहे है ,

Transcript Unavailable.

दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक नारी के ऊपर कविता प्रस्तुत कर रहे है।

मका,काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की काठीकुंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो कार्य चल रहा है उसमे काफी अनियमितता बढती जा रही है, पहले मजदूरो को 148 के जगह पर 120 मजदूरी दिया जाता था वो मजदूरी आज भी दिया जा रहा है।ग्रामीणो ने कई बार आवाज़ उठाया पर फिर भी वही हाल है।

दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक भ्रूण हत्या पर कविता प्रस्तुत कर रहे है।

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से कुंदन कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लगभग ढाई महीनो से सभी कॉलेजो के कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल में है जिसके कारन छात्र अपने कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे है।हाल ही में कॉलेजो में डिग्री2 की फोर्म भरने की तिथि निकली गई थी लेकिन कर्मचारियो के हड़ताल के कारन छात्र फॉर्म नहीं जमा कर पाए।अत:सरकार को इस ओर ध्यान दे कर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे छात्रो का भविष्य बरबाद ना हो सके।

अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है काठीकुंड में कई वर्षो से सामुदाईक स्वस्थ केद्र का हाल काफी ख़राब है. डॉक्टर समय पर आते नहीं है उस पर से 8 स्वीकृत पदो पर मात्र 2 डॉक्टर ही बहालरत है डॉक्टर अपने क्लिनिक में बैठे रहते है दवा भी उपलब्ध नहीं रहती है,साथ ही एम्बुलेंस भी नहीं है जिससे इमरजेंसी स्थिति मरीजो को दूसरे अस्प्ताल ले जाया जा सके कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई कारवाई नहीं की गयी.

अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के गोविंदपुर से साहेबगंज तक हाइवे रोड बनने में अनियमितता बरती जा रही है निर्माणाधीन कंपनी जीपीआर द्वारा बहुत ही घटिया मैटरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है बाबा दानिनाथ मंदिर से 34 किलोमीटर तक जो भी सड़क बनाया गया है ही उखड़ने लगा है जगह-जगह पर गढ्ढे बन गए है जो दुर्घटनाये को बुला रही है अत:सरकार इस पर धयान दे.

अवनीश कुमार दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि काठीकुंड प्रखंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो कार्य निर्माणाधीन कंपनी द्वारा किया जा रहा है उसमे अनियमितता बरती जा रही है कार्य की कोई सूचना नहीं है ग्रामीणो की मजदूरी दर 148 रुपये है पर 120 ही दिए जा रहे है क्रशर से पहाड़ को काट कर सड़क पर बिछायी जा रही है ग्रामीणो द्वारा घटिया पत्थर लगाने का आरोप लगाया है.जबकि कार्य जिला परशासन के लिए किया जा रहा है.