जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की देश की चुनावी शंखनाद से आज कोई अनभिग्य नहीं है और नेता भोली भली जनता को झूटे वादे आश्वासन देकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक गणराज्य में अपना प्रतिनिधि चुनना आसान नहीं है इसलिए जरुरत है जनता खास कर के महिलाये अपना मताधिकार का सही प्रयोग करे आज के समाज में महत्वपूर्ण पदो प्रशासन राजनीति में महिलाओ की भागीदारी काफी कम है ये भागीदारी बढ़नी चाहिए खुल कर अपनी बाते,शिकायते और प्रतिक्रिया सबके सामने लाये इस चुनाव में सोच समझ कर अपना बहुमूल्य मत का सही प्रयोग करना चाहिए और दुसरो को भी सही फैसला लेने में मदद करनी चाहिए तब समाज का हर वर्ग अपनी समस्याओ को समझ कर उनका निदान का सही जरिया समझेगा और तरक्की की रह खुलेगी
अवनीश कुमार द्वारा दुमका,काठीकुंड से महिला पर हो रहे घरेलु हिंसा पर एक कविता प्रस्तुत कर रहे है "तू जान है मेरी "
अवनीश कुमार द्वारा दुमका,काठीकुंड से महिला पर कविता प्रस्तुत कर रहे है.
जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिलाओ पर एक कविता प्रस्तुत् किया
जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है झारखण्ड में समस्याएँ ऐसी है जैसे गुलाब में काँटो और फुल समस्या के मार्ग में सबसे बड़ी है शिक्षा और बेरोजगारी आज पढ़े-लिखे बेरोजगार युवको के लिए रोजगार तथा नौकरी की जिद पारसमणि पाने के जैसा है युवा अपनी असीम प्रयासो के बावजूद नौकरी प्राप्त नहीं कर पा रहे है सर्कार नियोजन देने में तमाम श्वेकक्षा बरतने के बाद में असफलता ही हाथ लगी है जब PSC घोटाला,2011 की रद्द प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति अगस्त 2012 की उत्कार्मिक उच्च विद्यालय,शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में प्रश्न पत्र का लिक होना,2013 टेट परीक्षा में भाषा का पेंच अदि झारखण्ड सरकार की असफल नीतियो के दुष्परिणाम है ऐसे में नौकरी पाने को आशान्वित कई युवा हताश होकर गलत रास्ता अख्तियार कर लेते है अत: सरकार से अनुरोध है की जो युवा परीक्षा पास कर लेते है उन्हें नियुक्ति दिया जाये
जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की देश की चुनावी शंखनाद से आज कोई अनभिग्य नहीं है और नेता भोली भली जनता को झूटे वादे आश्वासन देकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे है विश्व के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक गणराज्य में अपना प्रतिनिधि चुनना आसान नहीं है इसलिए जरुरत है जनता खास कर के महिलाये अपना मताधिकार का सही प्रयोग करे आज के समाज में महत्वपूर्ण पदो प्रशासन राजनीति में महिलाओ की भागीदारी काफी कम है ये भागीदारी बढ़नी चाहिए खुल कर अपनी बाते,शिकायते और प्रतिक्रिया सबके सामने लाये इस चुनाव में सोच समझ कर अपना बहुमूल्य मत का सही प्रयोग करना चाहिए और दुसरो को भी सही फैसला लेने में मदद करनी चाहिए तब समाज का हर वर्ग अपनी समस्याओ को समझ कर उनका निदान का सही जरिया समझेगा और तरक्की की राह खुलेगी।
दुमका,काठीकुंड से बाबुराम मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर रहे है ,
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
कुंदन कुमार द्वारा दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से पर्यावरण पर एक कविता प्रस्तुत किया गया.जिसमे वे लोगो से अपील कर रहे है की पेड़-पौधे ना काटे।