दुमका काठीकुंड से जीतेन्द्र भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा की स्थिती काफी खराब है पुरे भारत में शिक्षा का अधिकार कानून तो लागु कर दिया गया है पर वास्तविक स्थिती को देखते है तो ना ही बच्चो को ठीक से शिक्षा मिल रही है और ना ही समय पर कोई चीज का भुगतान किया जा रहा है जैसे की बच्चो को स्कुल तक लाने का एक हथियार मध्याहन भोजन करीबन दो -तीन माह से बंद पड़ा है नया सेशन के 15 दिन गुजरने पर भी बच्चो को किताबे उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है अत:सरकार देश/कल का भविष्य बनने वालो को उनके अधिकारों से वंचित ना करे।
Transcript Unavailable.
अभिषेक कुमार साथ में तेलिया पंचायत के निवासी अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कीमहिला मुखिया बन कर तो आई है पर वे अपना काम स्वयं नहीं कर पति है वे अपने काम में अपने पति का सहयोग लेती है अत:उन्हें चाहिए की वे अपने अधिकारों को समझे-जाने तभी तो पंचायत का विकास कर पाएंगी।
अभिषेक कुमार साथ में तेलिया पंचायत के निवासी अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कीमहिला मुखिया बन कर तो आई है पर वे अपना काम स्वयं नहीं कर पति है वे अपने काम में अपने पति का सहयोग लेती है अत:उन्हें चाहिए की वे अपने अधिकारों को समझे-जाने तभी तो पंचायत का विकास कर पाएंगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका:काठीकुंड से अभिसेख कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिला घरेलु हिंसा का सबसे बड़ा कारन अशिक्षित है अगर समाज शिक्षित होगी तो किसी भी प्रकार की हिंसा को बल नहीं मिलेगा और महिलाओ को भी अपने ऊपर हो रही हिंसा का आवाज उठाना पड़ेगा साथ ही समाज में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा,तभी जा कर हिंसा में रोक लगेगी।
Transcript Unavailable.
दुमका: बाबुराम मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर लड़कियों पर आधारित एक कविता प्रस्तुत किया है जिसका शीर्षक है- 'इसलिए की मैं लड़की हूँ'