दुमका,काठीकुंद से जीतेन्दर कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आजकल महिलाओ पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है, यहाँ तक कि नाबालिग बच्चियाँ भी इसका शिकार हो चुके हैं। बताते हैं कि इसे रोकने की जरुरत है, खाली कानून बनाने से नहीं हो जायेगा। इसके लिए लोगो को अपनी मानशिकता बदलना होगा तभी ये रुकेगा।

दुमका:काठीकुंड से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिलाओ को अपनी सोच बदलनी चाहिए,आज हमारे समाज में महिलाओ को डायन करार दे कर उसे हिंसा का शिकार बनाया जाता है।महिलाये खुद को कमजोर समझती है खुद को खिलौना समझती है इसलिए समय आ गया है की अभी महिला को जागरूक होना चाहिए।

दुमका:जितेंदर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि आज बिजली की दलाली चल रही है।हमारे प्रखंड को शहरी घोषित कर दिया गया है।बिजिली बिल लगभग 450 रूपए है हर महीने 1.5 रूपए पर यूनिट लिया जाता है।लेकिन जब से बाजारीकरण हुआ है बिजली का तब से बिजली की स्थिति काफी ख़राब है और शिकायत करने पर मिस्त्री फाल्ट बताते है पर फाल्ट का मतलब नहीं बता पाते है।तो प्रशाशन इस ओर ध्यान दे क्योंकि जनता उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई देती है लेकिन बदले में बिजली का उपयोग नहीं कर पाती इसलिए सर्कार इस पर करवाई करे और स्थिति ठीक करने की कोशिश करे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,काठीकुंड से अभिसेख कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि आज अवैध तरीके से लकडियो की कटाई की जा रही है। इसके बाद भी वन विभाग मौन है। इससे यही अस्पस्ट होता है की कही न कही इस अपराध में वन विभाग का भी हाथ है। वह सब कुछ जानते हुए भी कुछ नही कर रहे है बस पैसे लेकर अपनी जेबो को भर रहे है। वन की कटाई से बातावरण प्रदूशित हो रहा है। और यही कारन है की ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।

दुमका,काठीकुंड से अभिसेख कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि प्रखंड काठीकुण्ड में एक स्वस्थ केंद्र है जिसमे अक्सर देखा गया है कि डॉक्टर तो होते नही है उसमे इलाज़ के लिए और ये अस्पताल एनएम के भरोसे छोरा गया है। वो अभी समय पर नही आते है। कभी कभी ही आते है। लोगो को इस वजह से बहोत परेशानिओ का सामना करना पद रहा है। अतः सरकार को इसपर धायण देने की आवस्यकता है।

Transcript Unavailable.

अवनीश कुमार दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि दुमका के काठीकुंड में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डाक्टर की उपस्थिती माह में दो से चार बार ही रहती है जोकि सरासर गलत है ग्रामीण जब इलाज के लिए जाते है तो डाक्टर को अनुपस्थित पाते है एक ही डाक्टर है और वे भी अपना अटेंडेंस बनाकर अपने क्लिनिक में बैठे रहते है कोई सीरियस केस आने पर रेफर कर दिया जाता है डाक्टर के क्लिनिक पर. ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के बीडीओ को शिकायत की गयी पर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है अत:सरकार चरमरायी स्वास्थ सुविधा को ठीक करे.

अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि दुमका के काठीकुंद में अवैध रूप से वनो की कटाई जोरो से जारी है लोग पेड़ो को काट कर तहस-नहस कर रहे है वन विभाग की और से कोई कारवाई नहीं की जा रही है वे पूरी तरह से बेखबर है अत:वन विभाग प्रशासन की मदद से दोषी वयक्तियो पर कारवाई करे.