Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,रामगढ से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी जेटेट कमिटी का गठन किया गया. जेटेट कमिटी के सभी सदस्यो ने एक सुर में न्ययालय में जाने का निर्णय लिया है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की रामगढ से भागलपुर-दुमका को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग जो की 20 किलोमीटर लम्ब्नी है जो की रामगढ बाजार से मोहनपुर,गंभारिया स्तार्ला हथिया से 3 किलोमीटर दूर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को जोडती है बेहद जर्जर अवस्था में है आधी सड़क की मरम्मत RU द्वारा करवाई गयी उसमे भी विभागीय कनीय अभियंता से मिलकर ठेकेदारो द्वारा सारी राशियो का गबन कर लिया गया और सड़क मरम्मत के नाम पर लीपापोती कर दी गयी.

दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे ही की रामगढ प्रखंड के महोबना,कटबिंधा ,सरियाहाट प्रखंड के हथडीहा में मार्केटिंग के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जारी है. कृषि बाजार समिति के प्रागंण में व्यपारिक सामानो पर 1% लेने का प्रावधान है लेकिन इन क्षेत्रो में व्यक्तिगत समुहो द्वारा व्यपार के नाम पर अवैध वसूली जारी है इतना ही नहीं इनको थाना प्रभारी का भी साथ प्राप्त है अत:सरकार इस परकर की अवैध वसूली पर रोक लगाये।

दुमका,रामगढ से मनिशरण मिश्रा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है आबंटन के आभाव में मनरेगा मजदूरो को वेतन नहीं मिल पाया है दुर्गा पूजा तो फांकाकशी में बिता ही है अगर अभी वेतन नहीं मिलता है तो दीपावली भी रुखा-सुखा बीतेगा अत:विभागीय अधिकारीऔर रोजगार सेवको का कहना है की आबण्टन आ गया है जल ही मजदूरो को वेतन भुगतान हो जायेगा।

Transcript Unavailable.

दुमका,रामगढ से अजय कुमार भारती झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि अमरपुर के ग्रामीणों ने बीपीएल में हो रही अनियमिताओ को लेकर नोनीहाट मार्ग जाम कर दिया है जिला प्रशासन कि तरफ से जाम को हटाने के लिए कोई पहल नहीं कि गयी अत:जाम से लोगो को आवागमन बाधित रही.