जमशेदपुर, मानगो से जादनाथ गोप जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लड़कियों की शादी 21 वर्ष के बाद ही करवानी चाहिए, अगर 21 वर्ष से पहले लड़की की शादी करवाई जाती है तो उसकी मानसिक तनाव खो जाती है और उसका बच्चा भी ठीक से विकसित नहीं हो पाता है।इन्होने ये भी कहा है कि बेटियो को पढ़ाना चाहिए और बेटिओं के लिए आरक्षण सिट है ,जो सरकार ने 50 % दिया है। बेटी को बोझ नहीं मानना चाहिए ,बेटी ही समृद्धि सम्मान का अधिकार है। बेटी भी बेटा जैसा ही है और हर सुख-दुःख में मौजूद रहती है। मानगो निवासी गोकुलधर महतो ने अपनी बेटी की शादी 16 वर्ष की उम्र में कर दी ,बेटी अभी ससुराल में नहीं रह पा रही है ,दोनो के बिच तनाव होने के कारण हमेशा लड़ाई हो रही है। असल में लड़के का उम्र 32 और लड़की का उम्र 16 है तो उनके उम्र में अन्तर होने के कारन दोनों संतुष्ट नहीं है। माँ -बाप की ख़ुशी में लड़की अपनी जिंदगी का बलिदान दे देती है,जबकि वो अपने माता-पिता से निवेदन की थी की वो अच्छे से पढ़ेगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुन्दर राजन,जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की इन्हे कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी का नंबर इन्हे मिला और ये इसमें कभी कभी अपना योगदान देते थे पर इन्हे डर था और वो अपना योगदान सही तरीके से नहीं दे पाते थे परन्तु इन्हे प्रशिक्षण दिया गया उसके बाद इनका आत्मविश्वाश बढ़ गया.
Transcript Unavailable.