Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला कोडरमा से प्रखंड डोमचांच से बसंत मेहता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई स्कूलों का झारखण्ड मोबाइल वाणी की टीम द्वारा निरिक्षण किया गया जिसमे पाया गया की कई स्कूलो में अभी शौचालय की कमी है हेडमास्टर से पूछने पर वे गोल -मटोल जवाब देते है इसकी कमी से बड़े बच्चियो को काफी दिक्कते आती है और इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं अत: शिक्षा विभाग और शिक्षा परियोजना से अनुरोध है की सभी स्कुलो में जल्द से जल्द शौचालय की कमी को पूरा किया जाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कोडरमा:विनती विश्वकर्मा ने डोमचांच प्रखंड के एक महिला से बातचीत की जिनका नाम है पार्वती देवी उन्होंने विनती विश्वकर्मा जी से बातचीत के दौरान झारखण्ड मोबाइल वाणी से अपना आपबीती प्रस्तुत की है।दरअसल एक साल पहले उनके पुत्र को कुछ लोगो ने जमीन विवाद के कारन अगवा करके मार दिया था।इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की लेकिन आज तक उनके इस शिकायत पर किसी तरह का कोई करवाई नहीं की गई है, बल्कि प्रशासन द्वारा इन पर दबाव बनाया जा रहा है कि अपनी शिकायत वापस ले। अत: वे अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाप प्रशासन से मदद चाहती हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला कोडरमा प्रखंड डोमचांच से विनती विश्वकर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की इनकी नियुक्ति नेर्हू युवा केंद्र में 22 सितम्बर में की गयी थी पर अब तक इनके खाता में पैसा नहीं आया इतने दिनो से इन्हें कोई मानदेय नहीं मिला। जब इन्होने नियुक्ति पात्र मांगा तो इन्हें कहा गया की आपका मानदेय आ गया है आपको नियुक्ति पत्र की क्या जरुरत है।रांची के जोनल डायरेक्टर भी इस मामले को देखने की बात कही फिर दिल्ली मंत्रालय भी शिकायत की तो NYK के पधाधिकरियो द्वारा इन्हें कहा की आपने दिल्ली क्यो शिकायत की और विनती जी पर मानसिक दबाव बनाया जाने लगा अत:विनती जी अनुरोध करती है की इस समस्या का हल निकाला जाए.