Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उमेश कुमार रामगढ़ से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की प्रखंड में स्वस्थ्य व्यवस्था बहुत ही दयनीय स्तिथि में है यहाँ 10 किलोमीटर तक के दायरे में भी कोई अस्पताल नहीं है जिस से लोगो को काफी असुविधा होती है है , इन्होने उच्च अधिकारियो से विनती की है की कम से कम प्रखंड स्तर पर ही एक अस्पताल खोले जाये

Transcript Unavailable.

जिला रामगढ़ के मांडू प्रखंड से उमेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की कल दिनांक 10मार्च को बिना किसी जानकारी के स्कूल को शिक्षको द्वारा बंद कर दिया गया था।जिसके कारन छात्रो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लोगो द्वारा पूछने पर बताया गया की एक समारोह के कारन स्कुल को बंद किया गया था।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

March 11, 2014, 3:54 p.m. | Location: 10: JH, Dhanbad, Baghmara | Tags: grievance   education   | Category: Education

रामगढ़: विश्वनाथ कुमार महतो मांडू रामगढ़ से कहते हैं कि अस्पतालो में मरीजो पर ध्यान नही दिया जाता है उन्हें समय पर दवा नही दी जाती है, बेवजह मरीजो को परेशान किया जाता है।

रामगढ: रामगढ जिला के रामगढ से डॉ आशीष कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि रामगढ जिला के मांडू प्रखंड में आवासीय विद्यालय का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लगत से हुई है लेकिन बहुत दुःख की बात है कि यहाँ पर पढ़ रहीं बच्चियां मुलभुत सुविधाओं से वंचित हैं। बेंच के आभाव में बच्चियों को जमीन पर बैठना पड़ता है। कड़कड़ाती ठंढ में भी उन्हें जमीन पर सोना पड़ता है। अत: सरकार को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।