Transcript Unavailable.

समीला खातुन,रांची इटकी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की BPL परिवारवालो को लाल कार्ड की सुविधा नहीं है जिस कारण वह बहुत परेशान है और जब बारिश होती है तो उनका घर चुता है उसकी वजह से मुखिया के पास फोटो भी दिए पर कोई सुनवाई नहीं।

रांची: बीना कुमारी ने इटकी रांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रातू डाईट में महिला समूह के महिलाओं को आर्थिक रूप से शसक्त बनाने के लिए अगरबत्ती, सर्फ़ और मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 10 अलग-अलग प्रखंड से 2-2 महिलाएं भाग ले रहीं हैं जिसमे प्रगति महिला समूह के दो सदस्य शामिल हैं।

Transcript Unavailable.

रांची: ईटकी,रांची से शमिला खातून ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ के लोग बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड आदि की सुविधाओं से वंचित है वे कहती हैं कि यहाँ पर वैसे- वैसे लोगो के पास बीपीएल कार्ड, लाल कार्ड है जिन्हें वास्तव में इसका जरुरत नही है जब्जी जरुरत मंद लोगों के पास नही हैं. इसके इन्होने कई बार बीडीओ से बात की हैं लेकिन उनके द्वारा आज तक कोई उचित कदम नही उठाया जा रहा है.अत: प्रशासन से अनुरोध हैं कि इस ओर ध्यान दें.