थाना दिउडी गिरिडीह ग्राम बको से सकल देव कुमार कुशवाहा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पे वन संरक्षण अथवा वृक्षा रोपण का महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की मनुष्य के जीवन में जो कुछ भी हैं वो प्रकृति की देंन हैं.जिनमे बृक्ष महत्वपूर्ण हैं. जहाँ बृक्ष है वहां जीवन है इसके बिना जीवन की कल्पना बेकार हैं.उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की हमें वनों का सरक्षण करना चाहिए.

गिरिडीह: शकलदेव कुमार कुशवाहा ने देवड़ी, गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज के वैज्ञानिक युग में कोई भी क्षेत्र अछुता नही है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो या मनोरंजन का क्षेत्र हो सभी क्षेत्रों में विज्ञान का वर्चश्व है.विज्ञान के माध्यम से आज हर चीज संभव है और विज्ञान ने आज कामों को आसान बना दिया है. आज आय दिन नए- नए खोज की जा रही है.

गिरिडीह: अनीश कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के कहते हैं कि आज हमारे समाज में दहेज़ प्रथा एक बड़ी समस्या बन गई है. आज समाज दहेज़ के कारन लड़कियों को मार दिया जाता है. पहले तो उनसे तरह-तरह के सामानों की मांग करते हैं और लड़की के माता पिता द्वारा मांग को नही पूरा किये जाने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. वे कहते हैं दहेज़ प्रथा को समाज से उखाड़ फेकने के लिए सबसे पहले लोगो की सोच में बदलाव लाना होगा. और खास करके युवाओं को इस कार्य हेतू आगे आना होगा.

गिरिडीह: श्रीकांत कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गिरिडीह जिला के देवड़ी प्रखंड अंतर्गत बीपीएल कार्ड गरीबो के जो आया था वह रद्द करा दिया गया. उन्होंने बताया कि आस-पास के बहुत से लोगो को बीपीएल कार्ड मिला है लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों को नही मिला है. अत: वे सरकार से अनुरोध करते हैं कि जल्द से जल्द बीपीएल कार्ड वितरण किया जाए.

गिरिडीह:देवड़ी,गिरिडीह से मनीष कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पर्यावरण के सम्बन्ध में कहते है कि आज वृक्ष की अंधाधुंध कटाई हो रही है.जिसका प्रभाव पर्यावरण पर पड़ रहा है.वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इसका रोकथाम जरुरी है.वे कहते है कि इसे रोकने के लिए सभी युवा वर्ग को आगे आना होगा.और वृक्ष कटाई को रोकना होगा तभी पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है.

गिरिडीह: दिवाकर कुशवाहा ने गिरिडीह जिला के देवड़ी प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ सुनने वाले सभी श्रोताओं को बेटी पर आधारित एक बहुत ही सुन्दर कविता सुनाया है जिसका शीर्षक है "बेटी बीना संसार".