जिला बोकारो:नवाडीह से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के द्वारा लोगो को जानकारी दी कि 23-2-2014 को बोकारो जेनरल अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाडीह में एक दिवसीय पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन 9 बजे से 1 बजे के बीच किया गया है जिसमे नसबंदी करने वाले को नगद 1600रुपये और प्रोत्साहक को 250रुपये दिया जायेगा
जिला बोकारो,नवाडीह से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अखिल भारतीय किसानो कि विशाल आम सभा हुई सभा कि सहयता जयनाथ महतो ने कि िजसमे झारखण्ड राज्य के श्यामसुन्दर महतो ने कहा कि 2005 में अधिकार कानून बना है,लेकिन किसानो को अभी तक न्याय नहीं मिला है।
बोकारो नवाडीह से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाईल वाणी को बताया कि नवाडीह में १९.२.२०४१को स्वयं सेवी संस्था आदर्श ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्म रखा गया है और सचिव बालदेव शर्मा ने बताया कि २०.२.२०१४ को पर्यावरण जागरूकता रैली निकली जायेगी जिसमे विद्यार्थी भी शामिल होगें
जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बोकारो थरमल में आज महादलित सम्मलेन का आयोजन किया गया है इसकी जानकारी विकास मोर्चा के अध्यक्ष लाल मोहन तुरी ने दी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.