Vasudev Turi from Nawadih block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the Adhar Card. He said that in Nawadih block registration of Adhar Card is on full swing. People are showing interest in the process.
Vasudev Turi from Nawadih block of Bokaro district called up to inform about the Turi Mahasangh meet.This meeting is to held on 2nd of december at 11am. In this meeting the TUri Samaj would take special steps for the welfare of the people.
बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से जे एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोमिया प्रखंड के सियासी पंचायत में 46 किसानों को वन भूमि का पट्टा मिला है जो कि किसान सभा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ये बाते किसान सभा को संबोंधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्याम सुन्दर महतो ने कही यह कार्यक्रम डुमरी बिहार में आयोजित की गई थी। श्री महतो ने इस दौरान कांठी तांड टांड, परसा पानी , विरहोर बस्ती, आदि गांवों में मसलन बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाए के बारे में भी कही। यहाँ के किसानों को यह वन भूमि पट्टा वन भूमि कानून के तहत मिला है। इस कार्यक्रम के दौरान कई जाने मने लोग उपस्थित थे।
Rajesh Kumar Mahto from Nawadih block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the bad conditions of roads.He said the road leading from Koliabera to Topkadi is in a very bad condition. The MNREGA scheme is at lapse, in this areas as the roads are not properly constructed. He requested the government to look into the matter.
Vasudev Turi from Nawadih block of Bokaro district called to inform the listeners of JMR about the 3rd National Dalit Sammelan. This event would start from 4th December and continue untill 8th December 2012. The venue is Ramleela ground New Delhi,this event is organised to bring all the Dalit people at par with all the other people of the country.
बोकारो: बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि तुरी सौजाती बंधुओं की बैठक 2 दिसंबर रविवार को बाज़ार तांड में की गई है जिसमे जाति उत्थान एवं सुधार के लिए विचार विमर्श की जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही गाँव के तुरी भाई बंधुओं से अपील है कि इस बैठक में वे बढ़-चढ़ कर भाग ले।
J.M.Rangila from Nawadi block of Bokaro district called in to inform about the cross firing of security forces and naxalites. In this firing a villager got killed. The sources said that such things would happen as the naxalist are observing this week as Martyr Week. The family of Dasarath Mahalar is provided with 35 thousand rupees, the body was handed over to the family members after the postmortem.
बोकारो: बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से वाशुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि अब आधार कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा सीधे लोगों के खाते में नकद राशि भुगतान किया जायेगा। सरकार यह योजना को 1 जनवरी से शुरू करेगी इससे 21 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ। इस योजना में 32 योजनाओं को शामिल किया जायेगा, जिसमे पेंसन, छात्रवृति, मनरेगा योजना शामिल होंगें। नकद राशि हस्तांतरण योजना को साल भर में पुरे देश में लागु करने की योजना है। वे कहते हैं कि नवाडीह प्रखंड में अभी तक आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू नही हुई है। अत: बोकारो उपायुक्त से अनुरोध है कि नवाडीह प्रखंड में भी शुरू की जाये।
बोकारो: बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से वाशुदेव तुरी ने चन्द्रपुरा में "नेशनल फेडरेशन ऑफ दलित ऑर्गेनाईजेसन" के झारखण्ड के प्रभारी शंकर दास से बातचीत की जिसमे उन्होंने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बातचीत के दौरान कहा कि झारखण्ड राज्य के गठन को पुरे 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहाँ के दलित समुदाय उपेक्षा के शिकार हैं। झारखण्ड एक आदिवासी बहुल राज्य है इसके बावजूद दलित समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक एवं ससमजिक विकास के लिए सरकार कोई विशेष ध्यान नही दे रही है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर दलित समुदाय के लिए जीने का साधन घटे है जबकि हिंसा बढ़ी है, इन समुदायों के लिए आरक्षण में भी अप्रत्याशित कमी की गई है। आज बच्चे शिक्षा से जुड़ने के बजाये दूर होते जा रहे हैं। इतना ही नही स्कूली छात्रों को जातीय आवासिये बनवाने में भी परेशानी होती है चूँकि उनसे इसके लिए 1932 के खतियान मांगे जाते है जो कि भूमिहीन दलित समुदय के लिए एक बड़ी समस्या हैं और इससे दलित समाज के बच्चों के शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।
Transcript Unavailable.
