J.M.Rangila from Nawadih block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the Akhil Jharkhand Shramik Sangh Zonal meet. He informed that this meet would take place on 24th Feb, 2013 in Bermo. He said that in a press meet it was announced by Damodar Prasad Mahto, the Chairam of the Sangh. In the meeting discussions on the issues of labours rights and displacement will be prime concerns.
बोकारो: रवि कुमार ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि आज लोग शिक्षा के आभाव में भी अन्य राज्यों में पलायन कर जाते है। वे कहतें है कि गाँव में स्कूल तो होता है लेकिन सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी ख़राब है और निजी स्कूलों का फ़ीस भर पाना गरीब माता- पिता के लिए संभव नही हो पाता है जिससे गरीब परिवार के बच्चे पढ़ नही पाते हैं और अंतत: वे रोजगार के तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर जाते हैं।
बोकारो: नवाडीह, बोकारो से अभिषेक रोशन ने झारखण्ड मोबाइल र्रेडियो पर एक सुन्दर सा कविता प्रस्तुतत किया है।
J.M.Rangila from Nawadih block of Bokaro district called up to inform the listeners of JMR about the Agricultural Training in Birni. He said that the participation of women were more in number. In this training Sunita Devi addressed the farmers and said that by using scientific procedure the irrigation would bring a good yield. Several farming techniques were explained to them. He said that the training was a successful one, as the farmers gained a lot of information about farming.
बोकारो: जे .एम .रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह में नवाडीह प्रेस क्लब की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष जे .एम .रंगीला ने की और संचालन पत्रकार लोकनारायण के द्वारा की गई। बैठक में जेन मोड़ के पत्रकार उमाशंकर पर हुए जानलेवा हमले का विरोध किया गया और अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान क्लब सदस्यगण उपस्थित थे।
बोकारो: नवाडीह, बोकारो से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि यहाँ पर 24 घंटे रेलवे फाटक बंद रहने से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती फाटक बंद रहने के कारण बच्चें स्कूल देर से पहुँचते हैं। जिससे उनका पढ़ाई पर असर पड़ता है।
बोकारो: नवडीह, बोकारो से महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि सरस्वती पूजा की तैयारी हेतू नवाडीह में एक बैठक का आयोजन कुमार ग्रुप की ओर से किया गया जिसकी अध्यक्षता कुमार ग्रुप ने की। इस बैठक में विभिन्न पंचायत से लोग आये और अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
Mahabir Prasad Mahto from Nawadih block of Bokaro district called up to share his opinion on why migration happens, with the listeners of JMR. He said that the outlook of the youth needs to be changed to stop migration. He said that every other day the youths from the villages of Jharkhand migrate to distant places to earn livelihood, to support their families.
बोकारो: ऋतिक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर भेंड्रा बोकारो से बताया कि यहाँ पर गणतंत्र दिवस बड़ा धूम-धाम से मनाया जा रहा है। और इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर नवाडीह में बड़ी हर्षोउलास के साथ 64वां गणतंत्र दिवस मनाया गया इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों में और विभिन्न चौक चौराहों पर झंडा फहराया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
