बोकारो: नवाडीह,बोकारो से महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर के सम्बंधित में एक पलायित मजदूर चेतलाल महतो जो मुंबई में रहकर गार्ड का काम करते थे उनसे बातचीत की है जिसमे उन्होंने बताया पलायन हमलोग यही सोचकर करते है कि अपने परिवारों का भरण पोषण सही तरीके से कर सके लेकिन ऐसा नही हो पता है इस दौरान हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वे कहते है कि अब दूसरे राज्यों में काम करने नही जायेंगे।

J.M.Rangila from Nawadih, Bokaro called to inform about the Akhil Bharatiya Kishan Sabha. He said that the event would take place in Kasmar on 18th February 2013. In that meeting several issues of migration, employment and all-round development of the labourers would be the topics for discussion.

Rameshwar Mahto from Nawadih, Bokaro called to share with the listeners of JMR about the signature campaign. He said that, people of the area started the initiative for the need of over-bridge near the Khusru Bazar. He said that, as many signatures they would get the campaign would be successful, so that they could demand an over-bridge to the DRM, Dhanbad on the same.

बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कल दिनांक 31 जनवरी को चन्द्रपुरा में जननायक कशुरी ठाकुर जी की जयंती समारोह मनाई गई। इस समरोह की अध्यक्षता घट्यारी पंचायत के मुखिया गुलाम रशुल जे किया . इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल के लोग और समाज सेवी, बुधजिवी लोग उपस्थित थे और सभी लोगों ने उनके प्रतिमा पर मलायार्पण किया।

बोकारो : महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे पलायन अभियान पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहते हैं कि झारखण्ड को अलग राज्य बने 12 साल हो चूके है लेकिन आज भी यहाँ से बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों में पालयन कर रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण हैं लोगों को रोजगार का उपलब्ध नही होना, सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और सरकार के गलत नीति आदि।

बोकारो: किरण कुमारी ने नवाडीह ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

बोकारो: अभिषेक कुमार रोशन ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है।

बोकारो: नवाडीह, फुसरो से अभिषेक रोशन कहते है कि राज्य से बड़ी संख्या में लोगो के पलायन करने के पीछे एक बड़ा कारण लोगों का जागरुक नही होना। पलायन रोकने के लिए सबसे पहले लोगों को नासामुक्त होना पड़ेगा । लोग नशा करते हैं और अपने बच्चों को सही शिक्षा नही दे पाते है अंत में परिणाम यह निकलता है कि सही शिक्षा के आभाव में लोग पलायन करते है। यहाँ पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया जन आवश्यक है।

Download | | Get Embed Code

Ajay Kumar from Nawadih block of Bokaro district called to share his opinion on migration, with the listeners of JMR. He said the prime reason for migration is unemployment and illiteracy. He said that, without proper degree people cannot be recruited to some positions in the offices in Jharkhand. He also mentioned that most of the times the educated youth are not provided jobs as they are unable to provide bribes for the posts. When people migrate they not only bring money along with them rather the bring several diseases into the family. He said the one and only solution to this problem would be proper education facilities, specialized training which could earn the youth with jobs to live a decent life.

बोकारो: नवाडीह, फुसरो से अभिषेक रोशन कहते है कि राज्य से बड़ी संख्या में लोगो के पलायन करने के पीछे एक बड़ा कारण लोगों का जागरुक नही होना। पलायन रोकने के लिए सबसे पहले लोगों को नासामुक्त होना पड़ेगा । लोग नशा करते हैं और अपने बच्चों को सही शिक्षा नही दे पाते है अंत में परिणाम यह निकलता है कि सही शिक्षा के आभाव में लोग पलायन करते है। यहाँ पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को जागरूक किया जन आवश्यक है।