बोकारो: कसमार प्रखंड के दातो गाँव बोकारो से दशरथ कुमार दसौंदी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिले के ७ प्रखंडों के बिजली अब फ्रेंचाईजी के हवाले कर दिया गया है अर्थात बिजली का निजीकरण कर दिया गया है. बिजली का निजीकरण होने के बाद जितने लोगो का बिजली बिल का भुगतान बागी है उनलोगों को इसी महीने में बिल का भूगतान करना है और अगर कोई व्यक्ति भुगतान नही कर पता है तो उस केस दर्ज किया जायेगा.ये कहना है फ्रेंचाईजी वालों का. वे कहते हैं कि मेरा प्रखंड भी इसमें शामिल है और मेरे जैसे कितने लोग है जो गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग है. अगर इन पर कंपनी द्वारा केस दर्ज किया जाता है तो उनकी स्थिति क्या होगी. अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से झारखण्ड सरकार से अनुध है की गरीब परिवारों की बिजली बिल माफ़ किया जाये.

Bokaro: Sudeep Kumar Mahto called in from Kasmar, Bokaro to talk about the underdeveloped situation in his village. He said the Village Paro from where He called is still living distant from development. There is no electricity, no road connectivity, water scarcity etc. The village folks go early to bed as there is no power supply in the region. The village is also surrounded wild animal habitat which sometimes cross their habitat boundaries and enter the village premises.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

शेखर सर्वेंदु बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर होली की शुभकामनाये देते हुए लोगो से अपील की हैं की होली रंगों एवं उत्साह का पर्व हैं इसलिए होली के रंग में भंग न पड जाये इसलिए सभी को यह प्रयास करना चाहिए की शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगनी चहिये और साथ ही हुड्दगियों पर भी नजर रखनी चाहिए ताकि खुद भी शराब न पिए और न किसी को पीने दे. तभी होली टी तरह जीवन में भी इसकी ख़ुशी नजर आएगी.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Ravi Kumar called from Kasmar, Bokaro to inform about the absence of electricity in his village for last two months due to a defective electrical transformer that has not been repaired in the last sixty days. The long absence of power supply in the region has impacted the students in their studies. He concluded saying that the electricity board need to take immediate note of this incident and arrange for repairing the transformer and resume electricity supply in the region.

बोकारो: कसमार प्रखंड से शेखर सर्बेंदु ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रकृति पर आधारित एक लोक गीत प्रस्तुत किया है.

बोकारो: शेखर सर्बेंदु कसमार बोप्कारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहतें हैं कि राज्य के कई युवा ऐसे हैं जो सूचना का अधिकार कानून को प्रभावी बनाने हेतू जन-जन तक जागरूकता फ़ैलाने के लिए कार्यरत हैं. इसी के तहत गिरिडीह जिला के निवासी राकेश कुमार को दिल्ली में आयोजित किसान मेला में सूचना अधिकार के क्षेत्र में जागरूकता फ़ैलाने के लिए सम्मानित किया गया. यह वाकई में झारखण्ड के लिए गौरव की बात है. इस क्षेत्र में ये एक मात्र ऐसे इन्सान हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है.

बोकारो जिले के कसमार प्रखंड से शेखर सर्वंदु ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की पिछले १३ साल से कसमार प्रखंड में खैरा चातर के पूर्व समाज सेवी एवं सरपंच सुरेश जैसवाल की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता हैं. इस मेले के द्वारा युवाए अपनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्कृति को आगे बढाने की कोशिश करते है जिसे एक सराहनीए प्रयास कहा जा सकता हैं.उन्होंने झारखण्ड ग्राम वाणी सुनने वाले श्रोताओ से आग्रह किया हैं की वे इस मेले मैं आये और अपनी भागीदारी सुनुश्चित करे.