जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के पाराखारो गांव से नवल किशोर पाठक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि धरमपुर पंचायत में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत ऐसे लोगो को कार्ड दिया गया है जिनके पास मोटी-मोटी पेंशन की राशि आती है या फिर जो सरकारी नौकरी कर पचीस से तीस हजार वेतन कमाते है।बेरोजगार और कही से कुछ उपार्जन नहीं करने वालो को कार्ड का वितरण नहीं किया गया है क्योकि उन्होंने मुखिया और सम्बंधित लोगो को रिश्वत नहीं दिया है।यह एक जाँच का विषय है और हाल ही में यह भी देखा गया है कि गिरिडीह जिले में एक रैकेट चल रहा है जिसमे एक हजार रूपये लेकर खाद्य सुरक्षा का कार्ड बनाया जा रहा है,अतः इनका कहना है की इसपर उचित जाँच की जाये।