जिला हजारीबाग,प्रखंड दारु,से पिंटू कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की दारु प्रखंड के लगभग हरेक पंचायत के हरेक गांव में शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा है इसमें सरकार की ओर से 12 हजार का प्रोत्साहन राशि दियाजा रहा है लेकिन यहाँ पर कुछ बिचौलिए, कुछ ठेकेदारों ने और कुछ जनप्रतिनिधि जैसे मुखिया,सरपंच एवं जिला परिषद इन सभी को 12 हजार में भी कमीशन चाहिए और वे ठेकेदार,एन.जी.ओ. के माध्यम से कमीशन ले रहे है और जिन्हे प्रोत्साहन राशि मिलनी है उन्हें मात्र 7 हजार से-8 हजार की राशि ही दी जा रही है इतनी राशि में शौचालय का निर्माण कैसे होगा लेकिन सोचने की बात है की गरीबो क पैसा बिचौलिए खा रहे है