दुमका से सुलेमान मरांडी साथ में निर्मला हेमरोम झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की चापाकल काफी दिनो से ख़राब है जिससे लोगो को पीने का पानी पीने में परेशानी साथ में अन्य कार्यो को करने में दिक्कते आ रही है अत:यहाँ के ,लोगो कुआ का पानी पीने को मजबूर है चापाकल का मरम्मत करने के लिए भी कोई नहीं आया अत:प्रशासन से अनुरोध है की चापाकल की मरम्मत की जाये।