दुमका स्वास्थ केंद्र के सिएमो एनके बेरा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से रास्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ योजना की जानकारी दे रहे है यह योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका लक्ष्य गांव के अंतिम घर के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ सुविधाओ को पहुचाना है ,इसके प्रमुख सुविधाओ के तहत संस्था के द्वारा गर्भवती महिलाओ को घर-घर जाकर चिन्हित किया जाता है प्रसव से पूर्व चार बार उनकी जांच करायी जाती है टेटनस का टिका दिया जाता है ममता वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है और प्रसव के बाद होने वाले बच्चे को टिका दिया जाता है.