जिला दुमका से शैलेन्दर सिंहा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से डाक्टर दिलीप कुमार जो जिला कुपोषण उपचार पदाधिकारी हैं,उनसे कुपोषण के कारण जानने चाहे। डाक्टर साहब ने बताया की कुपोषण असंतुलित भोजन के कारण होता है। यह जागरूकता की कमी और सही तरीके से इलाज नहीं लेने के कारण भी होता है।