चतरा( झारखण्ड) जिले मे समय से पर्याप्त वारिस नही होने के कारण किसान निराश हैं क्योंकी किसान चावल के जिस दाने की पैदावार के लिए धान के बीज की बुआई, रोपाई करते हैं उसे खेत मे पानी ना होने से बोने का समय निकला जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर किसानों के पास समुचित सिंचाई व्यवस्था नही होने से वैकल्पिक सुविधा का भी अभाव है।