सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड व एसएसबी 35वीं बटालियन के सहयोग से यूनिफाइड कमांड के तहत नक्सल प्रभावित महुआगढ़ी गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार दास,डा श्यामलाल किस्कू,डा नीरज,एल टी राजकुमार साह, एएनएम खुशबू कुमारी,मार्शिला बास्की और अन्य चिकित्साकर्मी की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ की जांच की गयी. कैंप में 55 लोगों के स्वास्थ की जांच की गयी. कई लोगो को मौके पर दवा वितरण की गयी,जबकि कई को बेहतर चिकित्सीय परामर्श की सलाह दी गयी. मौके पर 9 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. एसएसबी के कमान अधिकारी सतीश कुमार के निर्देश पर नारगंज एसएसबी कैंप की पूरी टीम द्वारा इस स्वास्थ कैंप के सफल संचालन में अहम भूमिका निभायी गयी.