झारखण्ड राज्य के रामगढ़ ज़िला के पतरातू प्रखंड के नकारी पंचायत से डॉक्टर आशीष, झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके क्षेत्र में मुखिया किसी भी सभा का आयोजन नहीं करते हैं ना ही नकारी पंचायत के ग्रामीणों से किसी भी योजना पर राय लेते हैं।पांच हज़ार की आबादी में मुखिया पैसे के बल पर चुनाव जीतते हैं। मुखिया मनमाने तरीके से कार्य करते है इसलिए आज तक क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है।आज तक नकारी पंचायत में नाली, रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र ,आवासीय योजना आदि के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाना पड़ता हैं। किसी भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है। इसके लिए निर्वाचन आयोग रांची ,डीसी पतरातू ,रामगढ़ डीसी को पत्र भी लिखा गया है।