चतरा जिले से नामधारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की विगत दो माह से विभिन्न गावो में पेयजल की आपूर्ति हेतु जो डीप बोरिंग का कार्य हुआ है वह बिलकुल ख़राब है पंचायत की जलसहिया भी इस समस्या से अवगत है साथ ही हरिजन बस्ती में एक चापाकल भी है जिसे बनवाने के लिए जलसहिया और मुखिया को कहा गया हैपर उनका ध्यान कही और है इस समस्या पर नहीं अत:इन कारवाई की जाए जो जनता की समस्याओ को जानते हुए इसे ठीक नहीं कर रहे है.