बिहार राज्य के जिला मुंगेर से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सार्वजनिक स्थानों पर भी जरूरी है सतर्कता एवं शारीरिक दूरी अपनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से रहें दूर। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार भी संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एक ओर जहां बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था की जा रही है, वहीं लोगों से स्वयं के साथ अन्य लोगों के बचाव के लिए भी सजग और सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इसी कड़ी से सक्रमण के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए कई राज्य में लॉकडाउन भी लगाया गया है। शहर से लेकर अब ग्रामीण अंचल भी इसके प्रभाव से बचे हुए नहीं हैं, ऐसे से सावधानी बरतनी काफी जरूरी हो गई है। हम सभी ने सामाजिक दूरी को अपनाया है, लेकिन आज इससे कहीं ज्यादा शारी​रिक दूरी पर ध्यान देने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस में शारीरिक दूरी का भी जिक्र है।ऑडियो पर क्लिक कर जरूर सुने यह महत्वपूर्ण जानकारी।श्रोताओं  9278701369 पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद