झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जायसवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो मोबाइल वाणी पर दिनाँक 03/04/2020 को प्रमुखता के साथ एक खबर प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था -मैन पावर की कमी से जूझ रहा झारखंड के सरकारी कार्यालय -आम लोगों को हो रही परेशानी।इस खबर का यह असर देखने को मिला कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनाँक-21/04/2020 को 326 पदों पर नियुक्ति किया गया जिसकी परिक्रिया सन 2016 से ही चल रही थी। सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है स्वास्थ्य विभाग जहाँ चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों की कमी व्याप्त है।वहीँ कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा की कमी की वजह से रातों में डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं। इसी तरह पंचायतों में बने चिकित्सालय प्रायः बंद ही रहते हैं जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसी प्रकार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं।इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार द्वारा जल्द ही निकट भविष्य में इन रिक्त पदों को भर कर जनता के समस्याओं का समाधान जल्द ही कर दिया जाएगा