झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला के काँके प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से मनोज कुमार का कहना है कि झारखण्ड सरकार यह दावा करती है कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत तैतीस लाख किसानों को लाभ पहुँचाया गया है।पर सच्चाई यह है कि लगभग पाँच लाख किसानों को ही मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिल पाया है। बहुत से ऐसे भी किसान हैं जिन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म तो भरा ,इसके बावज़ूद उनको सहायता राशि नहीं मिली है। किसानों को आवेदन करने के बाद प्राप्ति रसीद तक नहीं मिलती थी।झारखण्ड सरकार ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन माध्यम से उन किसानों का डाटा भी देखा जा सकता हैं जिन्हें इस योजना का लाभ मिल चुका है।परन्तु यह बात भी झारखण्ड सरकार की गलत निकली।ऑनलाइन माध्यम से देखने पर भी सहायता राशि प्राप्त किसानों का डाटा नहीं मिलता।झारखण्ड सरकार किसानों को छलने का कार्य कर रही हैं