झारखण्ड राज्य के जिला गिरिडीह प्रखंड बेंगाबाद से लक्ष्मण राम मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रखंड के सी.ओ द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है।वे कहते है कि प्रखंड कार्यालय में इन लोगों ने दलाल भर रखे है जिससे आम लोगों को कोई भी काम करवाने में बहुत परेशानी होती है। वे कहते है कि ग्रामीणों की शिकायत है के आदर्श किसान योजना के तहत किसानो जो लाभ मिलना था उसमे गड़बड़ी कर रजिस्टर २ और रजिस्टर १ गायब कर दिया गया है। सालो से जो दाखिल ख़ारिज का रसीद कटता आया है उसे भी दरकिनार कर के मुद्रा मोचन किया जा रहा है।