झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड से धीरज कुमार ओझा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंदनकियारी प्रखंड में महत्मा गाँधी रोजगार गारण्टी अधिनियम यानि मनरेगा योजना को पंचायत के किसी भी गांव में सही तरीके से लागु नहीं किया गया है,जिससे यहां के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।और यदि किसी क्षेत्र में यह योजना लागु भी है,तो केवल इसका लाभ बिचौलियों को ही दिया जाता है।और सिर्फ मनरेगा योजना ही नहीं बल्कि हर योजना का लाभ बिचौलियों को ही दिया जाता है इससे गरीब,मजदूर ,किसान रोजगार के लिए इधर -उधर भटकते नजर आते हैं। सरकार प्रत्येक वर्ष यह वादा जरूर करती है कि क्षेत्र में प्लांट का निर्माण कर स्थाई लोगों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार मुहैया किया जाएगा। लेकिन यह वादे केवल कागजों में ही सिमटी नजर आती है।