झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बरकट्ठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं, कि आज शिक्षा के बगैर मानव का जीवन बिलकुल अधूरा सा हो गया है। शिक्षा के माध्यम से ही अच्छे भले की पहचान होती है। शिक्षा से ही लोग अपने जीवन को बेहतर और सुदृढ़ कर सकते हैं। शिक्षा लोगों के लिए एक अनमोल पूंजी है। वर्तमान में ग्राम पंचायत और आस-पास के क्षेत्रों में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा की स्थिति एवं शिक्षकों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रही है। आज झारखंड सरकार शिक्षा की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास कर रही है। साथ ही कई नई-नई योजनाएँ भी निकाल रही है जैसे-मुख्य मंत्री साईकिल वितरण योजना,छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना। ताकि ग़रीब परिवार के बच्चे बीच में अपनी पढ़ाई को ना छोड़े और आसानी से स्कूल जा सकें। आज शिक्षा विभाग एवं सरकार द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विधायालयों में मध्यान भोजन योजना भी चलाई जा रही है। जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भोजन भी स्कूल में ही मिल सकें। लेकिन आज इन योजनाओं में कमी देखने को मिल रही है। साथ ही कई विधायालयों में शिक्षकों की भी कमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण छात्रों पठन-पाठन कार्य बाधित हो रही है।