देवघर,सारठ से जय प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा जो भी राशि,नियम या आदेश जारी किये जाते हैं धरातल पर उन सभी आदेश और नियमो का पालन होते नजर नहीं आता है।वह आदेश और नियम केवल कागजों में लिख कर फाइलों में सिमट कर रह जाती है और जो सहायता राशि ग्राम स्तर पर गरीबों और जरुरत मंदो के लिए आती है उस राशि को सभी कार्यालय,मुख्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी खुद में बाट लेते हैं।