जिला गिरिडीह,प्रखण्ड जमुआ से शिवचरण कुमार वर्मा जी झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जमुआ प्रखंड के बारे बता रहे है की यहाँ पर जो ममता वाहन का संचालन किया जा रहा है इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है।सहिया के नजदीकी परिवारवालो और रिश्तेदारों को अब तक ममता वाहन का एम्.ओ.यू नहीं दिया गया है। इसके विपरीत कुछ ऐसे दबंग लोगो का ममता वाहन में एग्रीमेन्ट किया गया है जो प्रसव महिला मरीज से अवैध पैसे की मांग करते है ,ममता वाहन मालिक प्रसव महिला को लाने और पहुँचाने के लिए तीन सौ से चार सौ रुपये की माँग करते है और कहते है की पैसे देने पर ही वे उन्हें अस्पताल पहुंचाएंगे और अस्पताल से लाएंगे, दूसरी तरफ वही लोग ममता वाहन में प्रोत्साहन राशि भी ले लेते है।ऐसे में प्रसव महिला को मिलने वाले पांच सौ रूपया भाड़ा भी कट जाता है। इस तरह से घालमेल करके जमुआ प्रखण्ड में तीन-चार आदमी जो ममता वाहन चला रहे है उनके द्वारा मरीजो का दोहन एवं शोषण किया जा रहा है।