Transcript Unavailable.
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा 07 दिसंबर 2025 रविवार को सब्जी मंडी टंकी पर स्थापित सायरन का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस के बाद सायरन की परीक्षण (टेस्टिंग) की जाएगी, जिसका समय प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच निर्धारित है।
जल संरक्षण को लेकर जहां सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएँ जागरूकता बढ़ाने में लगी हैं, वहीं जन अभियान परिषद ने उल्लेखनीय कार्यों से क्षेत्र में मिसाल कायम की है। संस्था ने अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया मानु में जंगल के समीप नदी–नालों में विशाल श्रमदान अभियान चलाकर बोरी बंधान का निर्माण किया .
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार म.प्र.जन अभियान परिषद भोपाल और कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशन में म.प्र. जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा के जिला समन्वयक श्री अखिलेश जैन के नेतृत्व एवं विकासखंड समन्वयक श्री संजय बामने की उपस्थिति में नवांकुर संस्था पंख सामाजिक विकास संस्थान जुन्नारदेव की सदस्य सुश्री विनीता पंद्राम के साथ मिलकर जनसहयोग से सेक्टर क्रमांक-01 खुमकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलगांवमाल में स्थित कोका भाटा नाला में एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष के छात्र इतरलाल तुमडाम के विशेष सहयोग तथा उनकी टीम द्वारा 140 बोरी का बोरी बंधान कार्य, श्रमदान व सभी के सहयोग से किया गया।
आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने शनिवार को सीएम हेल्पलाइन के जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारियों की उपस्थिति और शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया, फॉलो-अप और निराकरण की वर्तमान स्थिति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने सौसर पहुंचकर पूर्व मंत्री नानभाऊ मोहोड़ जी एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजू परमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई दी ।
राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू जी ने बताया कि कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 6 दिसंबर शनिवार को शौर्य दिवस के रूप में अनगढ़ हनुमान मंदिर मे धूमधाम से मनाया गया सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह जाकर तिलक लगाकर सौर्य दिवस की शुभकामना दी गई .
Transcript Unavailable.
राज्य शासन के निर्देशानुसार आज माह के प्रथम कार्यदिवस पर राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत गायन के बाद कार्यालयीन गतिविधियां प्रारंभ हुईं। कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्र-गान 'जन गण मन' एवं राष्ट्र-गीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन किया। शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा अन्य कलाकारों के साथ राष्ट्र-गान एवं राष्ट्र-गीत का संगीत के साथ गायन कराया गया।
समुन्नत एवं नंदीशाला योजना के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड छिंदवाड़ा में 02, चौरई में 03, तामिया में 02, अमरवाड़ा में 06 और मोहखेड़ में 06 किसान हितग्राहियों को 12 मुर्रा पाड़ा एवं 07 हरियाणा नंदी सांड उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार की उपस्थिति में वितरण किये गये।
