आशी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ कई महीनो से नाले की सफाई नहीं हुई थी। जिस कारण बारिश होते ही नाले का पानी घरो में भर जाता था। इन्होने सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 में कॉल किया और दो दिन में ही नाले की सफाई हो गयी।
दौलतपुरा से रेणुआ प्रजापति मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ नाले की समस्या है जिस कारण हमेशा कीचड़ रहता है।और नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिस कारण बच्चों और आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है।
फिरोज जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके यहाँ कचड़ा और पानी की समस्या है। इसलिए ये चाहते है की यहाँ साफ़-सफाई करवायें।
राम नगर से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके क्षेत्र में नाला की समस्या है वँहा पर रास्ता बहुत सँकरा है, लोग वहां पर कचरा फेक देते है ,जिसकी वजह से पाने की निकासी नहीं हो पाती है। अत : इनका कहना है कि वहां पर कचरें की साफा सफाई कराई जाये और नाले को चौड़ा करवा कर ऊपर से ढक दिया जाये
हमारी एक महिला श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ नल से गंदा पानी आता है। और ये समस्या चेंबर के टूटने से हुई है। इसलिए इनका कहना है की उस टूटे हुए चेंबर को ठीक किया जाये
शांति नगर से शबनम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उनके बस्ती में कूड़ेदान नही रखा गया है, जिससे कूड़े को खुले जगह में फैंका जाता है, और उस कचरे को जानवर फैलाता है जिससे मलेरिया होने का खतरा है।
भदभदा बस्ती से सादाब खान जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके यहाँ बस्ती में लोगो को बुखार बहुत ज्यादा हो रहा है। मच्छर की पैदावार ज्यादा हो गई है। उनके यह कुछ स्वास्थ्य विभाग के लोग आये थे और ब्लड सैम्पल ले गये। जिन्होंने बताया कि अगर कोई समस्या होती है तो दुबारा आयंगे और दवा भी देंगे
जिला भोपाल,से अपर्णा मिश्रा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से शोभा कुशवाहा जी से बात-चित की है। शोभा जी का कहना है की इनके यहाँ नालियाँ बहुत बन रही है और इसलिए इन नालियों की सफाई होनी चाहिए।गटर भी काफी गन्दा हो गया है इसलिए ये गटर की सफाई चाहती है। पानी का पाइप भी ख़राब पड़ा है जिस कारण नल चालू नहीं होता है।इसके लिए ये लोग चार साल से परेशान है। और गन्दगी के कारण यहाँ बीमारी फ़ैल रही है ।