Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गरीब नगर भोपाल से साहिना खान जी साथ में गीता जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बायोटॉयलेट निर्माण की जानकारी दे रही है।जानकारी देते हुए बता रही है कि महिला हाऊसिंग ट्रस्ट से दीदी आयी थी उन्होंने ही बायोटॉयलेट का निर्माण मुफ्त में बनवाया।सरकार की तरफ से जो लोग आये थे वे पैसे मांग रहे थे ,दीदी को बताया की हमारे पास पैसे नहीं है तो वो बनवा दी। यहाँ पर गड्ढा भी नहीं बनाये जाते थे ,पानी की भी हमेशा दिक्कत रहती थी ,हर वर्ष परेशानी होती थी।खासकर लड़कियों को शौचालय जाने में काफी परेशानी होती थी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बाशियाने से धनवंती यादव जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इन लोगो ने नहर साफ़ के लिए आवेदन दिया था। नहर तो साफ़ हो गया लेकिन कचरा सामने ही पड़ा हुआ है। अभी तक उस कचरे को नहीं उठाया गया है। इसके बाद इन्होने कचरा के उठाव के लिए आवेदन दिया है।
बसंती विश्वास जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके यहाँ कचरा फेकने का साधन नहीं । इनके घर के सामने एक बड़ा सा नाला है यहाँ पर इन्होने लोगो का कचरा फेंकना बंद करवा दिया। और MHT के द्वारा इन्होने कचरा फेकने के लिए एक बॉक्स बनवाया है।
Transcript Unavailable.