बाशियाने से धनवंती यादव जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इन लोगो ने नहर साफ़ के लिए आवेदन दिया था। नहर तो साफ़ हो गया लेकिन कचरा सामने ही पड़ा हुआ है। अभी तक उस कचरे को नहीं उठाया गया है। इसके बाद इन्होने कचरा के उठाव के लिए आवेदन दिया है।

दौलतपुरा से रेणुआ प्रजापति मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ नाले की समस्या है जिस कारण हमेशा कीचड़ रहता है।और नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिस कारण बच्चों और आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है।

गरीब नगर से निर्मला शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि उनके यहाँ पानी का टेंकर आता था,पर अभी दस दिन से पानी बंद है। पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही है यहाँ न पीने के लिए पानी है और न ही अन्य खर्च के लिए। गर्मी में परेशान हो रहे हैं पानी के लिए

फिरोज जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके यहाँ कचड़ा और पानी की समस्या है। इसलिए ये चाहते है की यहाँ साफ़-सफाई करवायें।

राम नगर से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके क्षेत्र में नाला की समस्या है वँहा पर रास्ता बहुत सँकरा है, लोग वहां पर कचरा फेक देते है ,जिसकी वजह से पाने की निकासी नहीं हो पाती है। अत : इनका कहना है कि वहां पर कचरें की साफा सफाई कराई जाये और नाले को चौड़ा करवा कर ऊपर से ढक दिया जाये

मांझी नगर से नसरीन जी ने एमएचटी के माध्यम से बताया कि मांझी नगर में पानी पानी ,सड़क की सुविधा नहीं है। इसके कारण बहुत परेशानी होती है। शौचालय की सुविधा होने के बावजूद गन्दगी फैली हुई है क्योंकि यहाँ नाली का निर्माण नहीं हो पाया है।

Transcript Unavailable.

फूलवती खुशवहा जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी ज्यादा आता है तो इनके घर में पानी भर जाता है।

Transcript Unavailable.

हमारी एक महिला श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि इनके यहाँ नल से गंदा पानी आता है। और ये समस्या चेंबर के टूटने से हुई है। इसलिए इनका कहना है की उस टूटे हुए चेंबर को ठीक किया जाये