Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

झारखण्ड के कोकर चुना भट्ठा से कंचन उरांव ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके सी ए जी का नाम मीनाक्षी महिला मंडल है। पानी की गुणवत्ता क्यों जरुरी है?इस सवाल के जवाब में कंचन जी ने बताया कि गन्दा पानी पीने से परिवार बार-बार बीमार होता है ,इसलिए शुद्ध पानी पीना बहुत जरुरी है। झारखण्ड खनिज सम्पदा से युक्त भूमि है,इसलिए जो पानी हम जमीन के अंदर से निकालते हैं,उसमें रसायनिक पदार्थ मिश्रित होते हैं,जो बिमारिओं की वजह होती है। जाँच में पाया गया कि पानी में आयरन बहुत ज्यादा था और पानी भी पीला-पीला दिखता था।साथ ही कभी-कभी पानी उबाल कर पीते थे एवं फ़िल्टर खरीदने में भी सक्षम नहीं थे। एम् एच टी से फ़िल्टर मिलने के बाद अब उसका उपयोग कर साफ़ पानी पीते हैं। इनके बस्ती में एम् एच टी की दीदीयां आई थी और यहाँ के पानी का जाँच कर ,पानी की गुणवत्ता के विषय में बताया था।

Download | | Get Embed Code

भोपाल से सपना बहन ने मोबाईल वाणी के माध्यम से "पानी की गुणवत्ता" विषय पर अपने विचार हमारे साथ बाँटा।जब इनसे सवाल पूछा गया कि पानी की गुणवत्ता क्यों जरुरी है और उसका आप के जीवन पर क्या असर होता है ?तो इस सवाल के जवाब में सपना बहन ने बताया कि पहले इनके यहाँ लाल पानी आता था और वही पानी फिटकिरी या छान कर पीना पड़ता था। ।दूषित पानी पीने से बहुत सारी बीमारियाँ होती थी, जैसे पीलिया एवं गंदे पानी से सम्बंधित बीमारियाँ अक्सर हुआ करती थी। इन बीमारियों से तंग आ कर सभी महिलाएं पार्षद के पास गए एवं उन्हें आवेदन दिया। पार्षद ने समस्याओं को सही पाया और वो खुद आये और पानी की जाँच की। जल्दी ही साफ़ पानी मिलने लगा। पहले इन्हे जानकारी नहीं थी कि दूषित पानी से सम्बंधित शिकायत कहाँ करनी चाहिए ,इस बारे में बिलकुल अनजान थीं। एम् एच टी की महिलाएं आई और जानकारी दिया कि पानी या अन्य समस्याओं के लिए बाट -कार्यालय में जा कर आवेदन देना चाहिए ,तो उस पर सुनवाई होती है। एम् एच टी के तरफ से कुआँ ,बोरवेल,टैंकर और नर्मदा लाईन का वाटर टेस्टिंग की गई। नर्मदा के अलावा बाकी हर जगह का पानी दूषित था,फिर इन्होने वाटर फ़िल्टर का उपयोग करना शुरू कर दिया।अब साफ़ पानी मिल रहा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.