जिला भोपाल,से अपर्णा मिश्रा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से शोभा कुशवाहा जी से बात-चित की है। शोभा जी का कहना है की इनके यहाँ नालियाँ बहुत बन रही है और इसलिए इन नालियों की सफाई होनी चाहिए।गटर भी काफी गन्दा हो गया है इसलिए ये गटर की सफाई चाहती है। पानी का पाइप भी ख़राब पड़ा है जिस कारण नल चालू नहीं होता है।इसके लिए ये लोग चार साल से परेशान है। और गन्दगी के कारण यहाँ बीमारी फ़ैल रही है ।