Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव से गुरूवार की अहले सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति का शव उसके ही दोस्त सूरज चौधरी के घर से बरामद किया है। ब्यक्ति की मौत की खबर सुनकर जहां क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है तो वहीं परिवार में कोहराम मच गया है । बताया जाता है कि मृतक ईटवा पंचायत के पचरुखी गांव निवासी स्व0 बसंत मंडल का पुत्र बाबूलाल मंडल है। बाबूलाल की मौत की बात सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तथा इसकी सूचना धरहरा थाना को दी गई वहीं मौके पर धरहरा पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबूलाल ब्रह्मपुत्रा मेल एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में भेंडर का काम करता था। मृतक घर से बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे अपने दोस्त सूरज चौधरी के घर पूजा में शामिल होने की बात कहकर निकला था। वहीं सूरज से पूछे जाने पर सूरज ने बताया कि बाबूलाल पहले से शराब के नशे में धुत्त था। इसलिए बाबूलाल के परिजनों को उसे घर ले जाने के लिए फोन भी किया था किन्तु घरवाले उसे लेने नहीं आए तब मैंने अपने घर में ही सुला लिया । गुरूवार की सुबह देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मुंह से खून निकला हुआ था। दोस्त सूरज का कहना है कि जहरीली शराब पीने से उसकी मौत हुई तो वहीं मृतक की पत्नी सुनीता देवी का कहना है कि पति की गला दबाकर हत्या की गई है।पीड़िता ने बताया कि पति जब घर से निकले थे तब उनके पास करीब दस से पंद्रह हजार रुपये जेब में थी जो अब नहीं है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर मामले की पूरी तहकीकात कर रही है।

बिहार राज्य के हवेली खड़कपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मण कुमार सिंह के साथ समाजसेवी सुबोध कुमार बता रहें हैं कि नल जल योजना भी बंद पड़ा हुआ है सही से पानी नहीं मिल रहा है वही मिड डे मील में भी शिक्षक के द्वारा मन मानी किया जा रहा है शराबबंदी कानून भी विफल है लेकिन पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है

ठोस तरल व अपशिष्ठ प्रबंधक को लेकर पंचायतो का निरिक्षण। ठोस, तरल एवं अपशिष्ठ प्रबंधन के जिला समन्वयक नितिश कुमार ने एस एल डब्लु एम कार्य को लेकर तारापुर के लौना एवं एन एन पी के तहत पहले से कार्य हो रहे रामपुर विषय मे नवनिर्मित कचरा शेड व खैरा व गनैली पंचायत मे एस एल डब्लू एम कार्यो का स्थलीय निरिक्षण किया। जिला समन्वयक ने लौना पंचायत मे समाज को स्वस्थ्य और सुन्दर बनाने के लिए कचरा संग्रहण केन्द्र का स्थल चयन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्माण होने बाले सामुदायिक सोख्ता निर्माण ,जंक्शन चाम्बर निर्माण हेतु पंचायत के विभिन्न गाँव मे संबंधित जगहो का अवलोकन किया । नीर निर्मल योजना एन एन पी के तहत पहले से चल रहे पंचायतो में रामपुर विषय खैरा व गनैली मे डोर टु डोर घर - घर पहूँचकर कचरा उठाव कार्यो का निरिक्षण, नवचयनित पंचायत लौना मे जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर नजरी नक्शा के निर्माण के लिए मुखिया अंजु सिंह और स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार के साथ पंचायत के विभिन्न एसेस्ट को मानचित्र पर उतारने के लिए विस्तृत जानकारी दिया एवं नजरी नक्शा को ससमय जिला कार्यालय मे जमा करने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक नितिश कुमार ने लोगो को बताया कि सरकार समाज को स्वस्थ्य और सुन्दर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। सरकार के इस मुहिम मे समाज के सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित है तभी समाज स्वच्छ और सुन्दर बन पाएगा।

Transcript Unavailable.

धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में हटिया चौक के नजदीक नदी अतिक्रमण होने के कारण नदी का पानी सड़कों पर उतरने लगा है जिस कारण से पानी सड़को द्वारा लोगों के घरों में घुस रहा है । नदी का गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों को नरकिय में स्थिति मे रहना पर रहा है । ग्रामीण पवन अम्बस्टा, भूषण अम्बस्टा, दिनेश सिन्हा, राकेश सिन्हा आदि आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हटिया चौक के पास दुकानदारों के द्वारा कचरा नदी में फेंकने से व हटिया चौक के आगे नदी का अतिक्रमण के कारण नदी की चौड़ाई कम हो जाने से पूरे गांव का पानी पीछे की तरफ वापस लौट रहा है जिस कारण से पानी हमलोगों के घरों में घुसने लगा है अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मात्र सप्ताह दस दिनों में ही हमलोगों के घरों में नदी के गंदा पानी से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।

धरहरा (संवाददाता):- बुधवार को धरहरा मानगढ़ स्थित खेल मैदान में सरपंच संघ के अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सभी पंचायत के सरपंचों ने सर्वसम्मति से राकेश रंजन उर्फ कालीचरण को धरहरा प्रखंड का सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए हेमजापुर के सरपंच तीतू महतो, सचिव पद पर ईटवा पंचायत के सरपंच निरंजन तांती,उप सचिव पद पर धरहरा महरना कि सरपंच रूबी देवी, कोषाध्यक्ष पद पर माताडीह पंचायत के सरपंच रानी देवी को मनोनीत किया गया। सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर राकेश रंजन ने कहा कि अपने-अपने पंचायत वासियों को न्याय दिलाने के लिए हम सभी सरपंच हमेशा तत्पर रहेंगे एवं जनता के साथ बिना किसी भेदभाव के विधि सम्मत न्याय करेंगे।मौके पर सरपंच संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी , महेश्वर दास, जयप्रकाश बिंद, रेखा देवी महादेव कोड़ा, कुशेश्वर प्रसादसिंह,शिवेंद्र पाल सहित धरहरा प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच मौजूद थे।

धरहरा (संवाददाता):- लाखों की लागत से बना दशरथपुर भलार-लालखां सड़क की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि इस सड़क पर वाहनों का चलना दुर्लभ हो चुका है आए दिन इस सड़क पर चार पहिया वाहन कभी पलटी मार देती है तो कभी चार पहिया वाहन का चक्का धंसने से आवागमन अवरुद्ध हो जाती है। सोमवार को भी बालू लदे ट्रक का चक्का धंस जाने के कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रही जिससे भलार-लालखां सड़क पर भलार के समीप गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई । घंटो बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को निकाला गया। आए दिन जाम की स्थिति बनने से भलार के ग्रामीणों को काफी समस्या उत्पन्न होती रहती है।

मुथूट फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को गोली मारकर लूटा ₹250000 खगड़िया जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एनएच 31 मानसी पांच किलोमीटर ढाला के पास एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल खगड़िया में भर्ती कराया गया। जिनकी हालात गंभीर बताई गई। उनके पास से अपराधियों ने 2.50 लाख रुपये भी लूट की।इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। घायल की पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मालदह मौजी निवासी राम नारायण प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र हीरा लाल कुमार के रूप में हुई है।महेशखूंट से रुपये कलेक्शन कर वापस आ रहा था कर्मी रअसल, शुक्रवार को मुथुक माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड का उक्त कर्मी महेशखूंट से रुपये कलेक्शन कर वापस खगड़िया कार्यालय आ रहा था। इस दौरान एनएच 31 पर घायल कर्मी के बाइक का पीछा दो बाइक सवार अपराधियों ने की। घटना के संबंध में बताया गया कि लूटपाट के लिए अपराधियों ने 2 गोली चलाई। जिसमें एक गोली घायल फाइनेंस कंपनी कर्मी के कमर के नीचे जा लगी। जिससे बाइक से गिर गए। और अपराधियों ने उनसे ढाई लाख रुपये लूट कर भाग गए। घटना के बाद खगड़िया पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है।