ठोस तरल व अपशिष्ठ प्रबंधक को लेकर पंचायतो का निरिक्षण। ठोस, तरल एवं अपशिष्ठ प्रबंधन के जिला समन्वयक नितिश कुमार ने एस एल डब्लु एम कार्य को लेकर तारापुर के लौना एवं एन एन पी के तहत पहले से कार्य हो रहे रामपुर विषय मे नवनिर्मित कचरा शेड व खैरा व गनैली पंचायत मे एस एल डब्लू एम कार्यो का स्थलीय निरिक्षण किया। जिला समन्वयक ने लौना पंचायत मे समाज को स्वस्थ्य और सुन्दर बनाने के लिए कचरा संग्रहण केन्द्र का स्थल चयन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्माण होने बाले सामुदायिक सोख्ता निर्माण ,जंक्शन चाम्बर निर्माण हेतु पंचायत के विभिन्न गाँव मे संबंधित जगहो का अवलोकन किया । नीर निर्मल योजना एन एन पी के तहत पहले से चल रहे पंचायतो में रामपुर विषय खैरा व गनैली मे डोर टु डोर घर - घर पहूँचकर कचरा उठाव कार्यो का निरिक्षण, नवचयनित पंचायत लौना मे जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर नजरी नक्शा के निर्माण के लिए मुखिया अंजु सिंह और स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार के साथ पंचायत के विभिन्न एसेस्ट को मानचित्र पर उतारने के लिए विस्तृत जानकारी दिया एवं नजरी नक्शा को ससमय जिला कार्यालय मे जमा करने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक नितिश कुमार ने लोगो को बताया कि सरकार समाज को स्वस्थ्य और सुन्दर बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। सरकार के इस मुहिम मे समाज के सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित है तभी समाज स्वच्छ और सुन्दर बन पाएगा।