*समुचित मुआवजा को लेकर निकलेगा किसान तिरंगा पदयात्रा - केशरी* नौवागढ़ी के गढ़ीरामपुर दुर्गास्थान से दस किलोमीटर की तिरंगा पदयात्रा निकालकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे तथा जमीन के समुचित मुआवजा की आवाज बुलंद करेंगे। उपर्युक्त बातें किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने कंतपुर बगीचा में पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए कहा। श्री केशरी ने कहा कि कल प्रमंडलीय आयुक्त आर्बिट्रेटर के रूप में कुछ किसानों के समुचित मुआवजे की सुनवाई करेंगे इसलिए उससे पहले उन्हें सैकड़ों की संख्या में किसानों के साथ हुए अन्याय एवं किसानों के सुलगते आक्रोश से अवगत कराने के लिए किसान तिरंगा पदयात्रा निकाला जा रहा है। समीक्षा बैठक में सचिव विश्वजीत मल्ल, कोषाध्यक्ष डब्लू मालाकार, मनोज कुमार, मो० जियाउद्दीन, शेखर मल्ल, उपेन्द्र मंडल, अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार, जुगल किशोर पंडित, सुनील कुमार गुप्ता, रामबहादुर चौधरी, रामानंद शास्त्री एवं मो० जुल्फिकार सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

सिमपुर मोहल्ले में किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

एन एच 80 फोरलेन निर्माण में अधिग्रहित जमीन का समुचित मुआवजा में बाधक प्रशासनिक हकमारी के कारण आक्रोशित किसान तिरंगा पदयात्रा निकालकर शासन-प्रशासन को अपने आक्रोश का इजहार करायेंगे। उपर्युक्त घोषणा किसानों की नौवागढ़ी कंतपुर बगीचा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने की। उन्होंने कहा कि 16 जून को समुचित मुआवजा से वंचित किसान नौवागढ़ी से किसान तिरंगा पदयात्रा निकालकर दस किलोमीटर चलकर प्रमंडलीय आयुक्त सह आर्बिट्रेटर कार्यालय का घेराव करेंगे। संजय केशरी ने कहा कि किसानों को सुप्रीम कोर्ट के अभिनिर्णय के अनुसार जमीन का बाजार मूल्य में दस प्रतिशत जोड़कर चार गुणा मुआवजा तथा उस पर बारह प्रतिशत ब्याज मिलाकर मुआवजा राशि भुगतान की जगह सौ साल पुराने खतियान के आधार पर मुआवजा दिया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालन कर रहे डब्लू मालाकार ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों के धेर्य की परीक्षा लेना बंद करें नहीं तो विस्फोटक स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाएगा। जियाउद्दीन एवं मनोज कुमार ने कहा कि किसान जब तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने पर प्रधानमंत्री को बाध्य कर सकते हैं तो अपने समुचित मुआवजा के लिए तो जमीन आसमान एक कर देंगे। बैठक में, रामबहादुर चौधरी, रामानंद शास्त्री, जुल्फिकार, अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार, जुगल किशोर पंडित, मुरलीधर मंडल, उदयकांत जा, शेखर मल्ल, उपेन्द्र मंडल, सौरभ सुमन, गोपाल मंडल एवं सुनील कुमार गुप्ता सहित अनेकों किसान उपस्थित थे।

मुंगेर नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि नगर निगम के होल्डिंग टैक्स कलेक्शन को 60% से बढ़ाकर 100% कर मुंगेर शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा

गंगा में डूबी प्रियांशु कुमारी का मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल मौसी की शादी में आई प्रियांशु कुमारी का आज गंगा में शव मिला। सीताकुंड डीह के नाथ टोला घाट पर गंगा में स्नान के दौरान प्रियांशु कुमारी गहरे पानी में चले जाने से डूब गई थी। मुफसिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया

शुक्रवार को सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कुल 10 फरियादी जनता दरबार में पहुंचे नौ फरियादी का निष्पादन किया गया इसकी जानकारी राजस्व अधिकारी रजत प्रकाश ने दिए उन्होंने बताए की आज कुल 10 मामले आए नौ का निष्पादन कर दिया गया एक मामले अभी लंबित है।

मुंगेर में बफ्टा प्रस्तुत आइडियल समर कैंप का समापन समारोह, हीरो राजन कुमार की कोशिशें हुईं सफल बच्चों ने खुलकर अभिनय, नृत्य, पेंटिंग, गेम्स का उठाया लुत्फ, क्रिएटिव एक्टिविटी से मातापिता भी हुए खुश बिहार के मुंगेर में स्थित राजवीर हाउस, शादीपुर में पिछले 20 दिनों से चल रहे समर कैंप का आज 9 जून को सफल समापन समारोह सम्पन्न हुआ। बफ्टा के प्रेसिडेंट हीरो राजन कुमार ने इस समर कैम्प को अपनी मेहनत से एक आदर्श समर कैंप में बदल दिया। समर कैंप की डायरेक्टर पल्लवी कुमारी के निर्देशन में इस समापन समारोह में बच्चों ने तरह तरह की परफॉर्मेन्स पेश की और सभी का दिल जीत लिया। हीरो राजन कुमार ने भी अपनी कला प्रस्तुति से बच्चों को खूब एंटरटेन किया। यह अपनी तरह का एक आइडियल समर कैंप हुआ जहां बच्चों ने खुलकर अभिनय, नृत्य, डांस, पेंटिंग, गेम्स का लुत्फ उठाया। बिना किसी सरकारी सहायता के अपनी तरह के इस अनोखे समर कैम्प का आयोजन यहां किया गया। 20 मई से चल रहे कैम्प का सफल समापन 9 जून 2022 को हुआ। हीरो राजन कुमार ने बताया कि इस समर कैंप में क्रिएटिव एक्टिविटी हुई। जो बच्चे नानी दादी के घर नहीं जा सके, उन बच्चों के लिए यह समर कैम्प काफी मददगार साबित हुआ।" देखा जाए तो बच्चों के साथ काम करने का राजन कुमार का काफी लंबा अनुभव रहा है। बच्चों के ऊपर कविताएं लिखना हो, हंसता बचपन जैसी बच्चों के लिए किताब लिखना हो, थिएटर हो, राजन कुमार वर्षों से बच्चों के लिए काफी कुछ करते आ रहे हैं। इस समर कैंप से बच्चों के साथ पैरेंट्स भी काफी खुश नजर आए और सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इस समर कैंप के निर्देशक जुनूनी अकेडमी की पल्लवी कुमारी और शुभम कुमार थे। बफ्टा (बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट) प्रस्तुत समर कैंप 2022 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हीरो राजन कुमार थे जहां बच्चों ने जीवन जीने की कला सीखी। बच्चों ने परियों जैसे ड्रेस पहनकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने गायकी से किसी ने अदाकारी से तो किसी ने अपने नृत्य से सबको प्रभावित किया। यह 20 दिन दरअसल उनके लिए लर्निंग डे बन गए जहां उन्होंने काफी कुछ सीखा,समझा, एन्जॉय किया और अपने आप को तलाशा, तराशा। हीरो राजन कुमार भी समापन समारोह में अपने अलग और आकर्षक कॉस्ट्यूम में नजर आए। बच्चों के साथ घुलमिल जाने का उनका स्वभाव बच्चों के लिए काफी सपोर्टिव रहा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरो राजन कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां कुछ सीखने और मस्ती करने के लिए बच्चों के लिए एक बेहतरीन अवसर होता है। मुंगेर के इस समर कैम्प में हमने बच्चों के साथ ऐसे समय बिताया जो आगे जीवन में बच्चों के बहुत काम आएंगे। इस समर कैंप में बच्चों को हमने कई तरह की लर्निंग और क्रिएटिव ऐक्टिविटीज में इन्वॉल्व किया। यहां बच्चों को रचनात्मक ढंग से कुछ चीजें सिखाई गईं, उन्हें खुद को एक्सप्लोर करने का भरपूर मौका दिया गया। बच्चों ने डांसिंग, सिंगिंग, पेंटिंग, एक्टिंग में अपना टैलेंट दिखाया। इस समर कैम्प में ऐसी ऐक्टिविटीज की गई जो मजेदार होने के साथ साथ भविष्य में भी बच्चे के काम आ सकती हैं।एक तरह से इस समर कैंप में उनकी पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट हुई। उनकी शख्सियत में निखार लाने के लिए इस समर कैंप ने बड़ा योगदान दिया। उनमें नया हौसला पैदा हुआ और एक आत्मविश्वास भी।

*समुचित मुआवजा लिए बिना फोरलेन सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - केशरी* (कार्य कराने पहुंचे पदाधिकारियों को किसानों ने बेरंग लौटाया) पाटम कन्हैयाचक में एनएच 80 फोरलेन सड़क निर्माण कराने पहुंचे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जमालपुर सीओ, एजेंसी मोंटे कार्लो के प्रोजेक्ट मैनेजर और एनएचएआई के पदाधिकारियों को किसान समुचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी के नेतृत्व में किसानों ने बेरंग लौटा दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया कि बिना समुचित मुआवजा लिए किसान किसी भी कीमत पर किसी भी तरह का निर्माण नहीं होने देंगे। श्री केशरी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि मुआवजा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के अभिनिर्णय के उल्लंघन के दोषी पदाधिकारी सुप्रीम कोर्ट के अवमानना का मुकदमा झेलने के लिए तैयार रहें। सचिव विश्वजीत मल्ल तथा कोषाध्यक्ष डब्लू मालाकार ने कहा कि हमलोग अपने जमीन के समुचित मुआवजा के लिए सड़कों पर संघर्ष के साथ-साथ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेंगे। मनोज कुमार साह एवं अनन्त कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन जोर-जबरदस्ती करके अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने की गलती नहीं करें नहीं तो किसानों के आक्रोश को संभालना मुश्किल हो जाएगा। किसान सत्याग्रह कार्यक्रम में संतोष कुमार चौधरी, मो० जियाउद्दीन, रामबहादुर चौधरी, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, मो० जियाउल, अनिक लाल यादव, गोपाल मंडल, वीरेंद्र कुमार, इन्द्र देव पंडित, राजेश चौधरी, अरविंद मल्ल, प्रभंजन कुमार, उमेश मंडल, राजेंद्र यादव, सीताराम यादव एवं श्याम नन्दन पटेल सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।

डेंगू व चिकनगुनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने को जिला भर में चल रहा अभियान - अभियान की सफलता के लिए सभी पीएचसी और सीएचसी के एमओआईसी को भेजे गए हैंडबिल /पम्पलेट मुंगेर, 7 जून। डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला भर में जागरूकता अभियान चल रहा है। इस संबंध में सिविल सर्जन के निर्देशानुसार जिला के सभी सीएचसी और पीएचसी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हैंड बिल/ पम्पलेट उपलब्ध करायी गयी ताकि लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा सके। वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छर के काटने से होता है। वर्षा का मौसम शुरू होने के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया का संक्रमण काल भी शुरू हो जाता है। इसके लिए डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी पर नियंत्रण के लिए गतिविधियों में और गतिशीलता लाने का कार्य किया जा है। इसके तहत लार्विसाइडल स्प्रे, रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करने के साथ ही टेक्नीकल मालाइथिल का छिड़काव के साथ ही डेंगू केस की रिपोर्टिंग और जनजागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव को लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हैंड बिल/पम्पलेट को जिला के सभी सीएचसी और पीएचसी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। ये पदाधिकारी अपने क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता को ये हैंड बिल /पम्पलेट देंगे जो घर-घर जाकर लोगों को इस पम्पलेट के माध्यम से डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से बचने के लिए जागरूक करेंगी। उन्होने बताया कि जिला में कहीं भी यदि डेंगू एवं चिकनगुनिया का संक्रमित मरीज पाया जाता है तो उस व्यक्ति के घर से 500 मीटर की परिधि में टेक्नीकल मालाइथिल की फॉगिंग करायी जाती है। उन्होंने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी एडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है। डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण : मुंगेर के वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि लोगों में डेंगू और चिकनगुनिया के ये लक्षण हो सकते हैं - - तेज बुखार, बदन,सर एवं जोरों में दर्द तथा आंख के पीछे दर्द - त्वचा पर लाल धब्बे/चकते का निशान - नाक, मसूड़ों से उलटी के साथ रक्तस्राव होना सराव बचने के उपाय : - दिन में भी मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम का करें इस्तेमाल । - अपने आसपास रखें साफ-सुथरा एवम जमा पानी में करें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव । - गमला, फूलदानी का पानी हर दूसरे दिन बदलें, जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें।